Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड के पुलिस थाने में अफ्रीकन ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों को भी...

उत्तराखंड के पुलिस थाने में अफ्रीकन ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों को भी दौड़ाया, जानिए पूरा मामला


हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में शहर कोतवाली के अंदर विदेशी नागरिक ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि विदेशी नागरिक ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी भी की. पुलिसकर्मियों से बड़ी मुश्किल से विदेशी नागरिक को काबू किया. कोतवाली में विदेशी नागरिक के उत्पात मचाने का वीडियो की सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार दस जुलाई का है. पुलिस के अनुसार हल्द्वानी में दोपहर के समय तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे. इसी दौरान एक सूडानी नागरिक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सूडानी नागरिक को कोतवाली ले आई.

थाने में अफ्रीकन ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि कोतवाली में सूडानी युवक किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था और जोर-जोर से चिल्लाते हुए विरोध करने लगा. इस दौरान सूडानी नागरिक ने कोतवाली में ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने किसी तरह सूडानी नागरिक को काबू में लिया और उसे लॉकअप में भी बंद किया.

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. कोम हल्द्वानी घूमने आया था. पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा था. इसीलिए कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है. हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ें—

एक नजर