Homeउत्तराखण्ड न्यूजएनएच 74 घोटाला मामले में एक्शन, ईडी ने काशीपुर में की छापेमारी,...

एनएच 74 घोटाला मामले में एक्शन, ईडी ने काशीपुर में की छापेमारी, जानिये किसके यहां हुई रेड


काशीपुर: प्रदेश में एनएच- 74 घोटाले में आज एक पीसीएस अधिकारी समेत दो लोगों के यहां ईडी की टीम ने छापेमारी की है. देहरादून में एनएच 74 के आरोपी पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई की. इसके अलावा काशीपुर में एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी के आवास पर भी दोपहर से छापेमारी की कार्रवाई की गई.

बताते चलें कि वर्ष 2017 में एनएच- 74 में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला है. इस मामले में किसानों को मुआवजा देने की फाइल के दस्तावेजों के साथ बैंकिंग दस्तावेजों को ईडी के अधिकारी खंगाल रहे हैं. तीन गाड़ियों में एडवोकेट अशरफ सिद्दीकी के घर पहुंची ईडी की टीम की कार्रवाई घंटे से लगातार जारी है. जमीनों को खुर्दबुर्द करके करके करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी, जिसकी जांच चल रही है.अशरफ सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं. वे पूर्व में काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं.

एनएच-74 घोटाले में जांच के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई थी कि पंजाब मूल के कई किसानों को मुआवजा मिला था. इस मामले की जांच के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया था. जांच के बाद साल 2022 में एसआईटी ने कई लोगों पर कार्रवाई भी की थी. वहीं ईडी ने भी कई आरोपियों की संपत्ति अटैच की है.

पढ़ें- पीसीएस अधिकारी के घर पर ईडी का छापा, उत्तराखंड NH-74 घोटाले से जुड़ा है मामला

एक नजर