Homeउत्तराखण्ड न्यूजएक यादगार अनुभव: रामोजी फिल्म सिटी एडवेंचर प्रेमियों के लिए 'साहस' प्रदान...

एक यादगार अनुभव: रामोजी फिल्म सिटी एडवेंचर प्रेमियों के लिए 'साहस' प्रदान करती है


कोलकाता: रामोजी फिल्म सिटी. ये तीन शब्द सिर्फ एक संस्थान का नाम नहीं, बल्कि एक बड़े शहर का नाम है.

रामोजी फिल्म सिटी को भारत और दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी कहा जाता है. यहां हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं. हालांकि, इसके साथ ही, ‘साहस’ सहित कई रोमांचक अनुभव भी उपलब्ध हैं.

कोलकाता में ट्रैवल एवं टूरिज्म फेयर में रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल (ETV Bharat)

‘साहस’ में क्या शामिल है?

‘साहस’ एक हाई रोप कोर्स प्रदान करता है, जिसमें चार विभिन्न स्तरों पर 44 चुनौतियां हैं. आगंतुकों के लिए 42 रोमांचक चुनौतियां मौजूद हैं, जिनमें डेढ़ किलोमीटर लंबा पेशेवर एटीवी ट्रैक और देश का सबसे लंबा 220 फीट लंबा रोलर जोर्ब प्लेटफॉर्म शामिल है.

अन्य रोमांचक गतिविधियों में पेंटबॉल, शूटिंग, तीरंदाजी, बंजी जंपिंग, रेत वॉलीबॉल, माउंटेन बाइकिंग और इन्फ्लेटेबल खेल शामिल हैं.

बच्चों के लिए भी विशेष और उपयुक्त गतिविधियां उपलब्ध हैं. इसमें एडवेंचर लवर, परिवार, स्कूल, कॉलेज और कॉर्पोरेट समूह सभी ‘साहस’ का अनुभव कर सकते हैं.

यहां ट्रैवल एवं टूरिज्म फेयर में कॉर्पोरेट सेल्स के मुख्य प्रबंधक नारायण ने कहा, “हम इसे ‘साहस’ एडवेंचर पार्क कहते हैं.

Ramoji Film City stall at Travel and Tourism Fair in Kolkata

कोलकाता में ट्रैवल एवं टूरिज्म फेयर में रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल (ETV Bharat)

यह एशिया का नंबर वन एडवेंचर पार्क है. रामोजी फिल्म सिटी आने वालों के लिए यहां कई तरह के एडवेंचर मौजूद हैं. हमने कई ऐसे गेम्स तैयार किए हैं जिन्हें टीम के साथ मिलकर खेला जा सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई पैकेज टूर पर रामोजी फिल्म सिटी आता है, तो हम उस पैकेज में कुछ साहसिक खेल भी रखेंगे. उन्हें साहस पार्क के मुख्य द्वार के पास उतारा जाएगा. वहां हमारा स्टाफ सभी को पूरा कार्यक्रम समझाएगा. यह रामोजी टूर पैकेज का हिस्सा है. लेकिन, अगर कोई साहस एडवेंचर पार्क अलग से आना चाहे, तो वह भी आ सकता है.”

नारायण ने बताया कि कॉर्पोरेट कर्मचारी भी मीटिंग के लिए पार्क में आते हैं. उन्होंने कहा, “पार्क में साल भर कई मीटिंग होती हैं, जिनमें डीलरों और वितरकों की मीटिंग भी शामिल है.”

ये भी पढ़ें- कोलकाता में ट्रैवल एवं टूरिज्म फेयर : रामोजी फिल्म सिटी के स्टॉल पर उमड़ रही लोगों की भारी भीड़

एक नजर