जयपुर: राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में देर रात बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत हो गई. हादसा करीब देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ.
ICU में धुआं उठते ही मचा हड़कंप: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आग लगने और दम घुटने के कारण छह लोगों की मौत हो गई है और अन्य घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अचानक ICU से धुआं उठने लगा. लोगों ने इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ को दी, लेकिन शुरुआत में कोई मौके पर नहीं पहुंचा. धीरे-धीरे धुएं से पूरा ट्रॉमा सेंटर भर गया और मरीज़ों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. कुछ ही मिनटों में हालात गंभीर हो गए और कई मरीजों की तबीयत बिगड़ गई.
SMS अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड में लगी आग (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)
इसे भी पढ़ें- जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के वार्ड में एसी के शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीएम और बेढम पहुंचे मौके पर: हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे. उनके साथ मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. दोनों नेताओं ने अस्पताल प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी और राहत कार्यों की समीक्षा की. भजनलाल शर्मा ने कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद पाया आग पर काबू: अग्निशमन विभाग की लगभग आधा दर्जन टीमें रात भर मौके पर मौजूद रहीं. आग पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को करीब दो घंटे का समय लगा. आग पर काबू पाने के बाद ट्रॉमा सेंटर के सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अस्पताल के बाहर एहतियात के तौर पर चिकित्सकों की टीम लगाई गई, जो मरीजों का प्राथमिक उपचार कर रही थी.
सीएम भजनलाल पहुंचे अस्पताल (ETV Bharat Jaipur)
6 की मौत, जांच जारी: सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि घायल मरीजों का इलाज जारी है. ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने पुष्टि की कि फिलहाल छह मौतों की आधिकारिक पुष्टि की गई है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस ICU में आग लगी थी, वहां 11 मरीज थे और बगल वाले ICU में 13 मरीज भर्ती थे.
सड़क पर पहुंचे मरीज और परिजन: आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. डर के चलते कई मरीजों के परिजन अपने प्रियजनों को लेकर अस्पताल से बाहर भागे. कुछ मरीजों को परिजन बेड सहित अस्पताल से बाहर लेकर आए. कई मरीज सड़क पर लेटे हुए दिखे, जहां बाहर मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया.
इसे भी पढ़ें: SMS अस्पताल में 13वां कैडेवर लिवर ट्रांसप्लांट, गंभीर मरीज को मिली नई जिंदगी, अस्पताल से डिस्चार्ज
देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग लगने के कारण 6 मरीज़ों की मौत हो गई है, इस हादसे में चार पुरुष और दो महिलाओं ने अपनी जान गंवायी, आग लगने के कारण मरीज़ों को बाहर निकालने का मौक़ा नहीं मिल पाया और भीषण आग में जलने और दम घुटने के कारण मरीज़ों की मौत हुई है. इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी, इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे.
18 मरीज किए गए दूसरी जगहों पर शिफ्ट : जिस ICU में आग लगी थी उसके नज़दीक एक अन्य ICU और एक अन्य सेमी ICU में भी मरीज़ भर्ती थे, जिसके बाद कुल 18 मरीज़ों को अन्य जगह शिफ़्ट किया गया है और फ़िलहाल यह भी बताया जा रहा है कि आधा दर्जन मरीज़ गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

