ETV Bharat / bharat
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आज शाम कर सकती है ऐलान, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
अयोध्या आज रचेगी दो विश्व कीर्तिमान. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : October 19, 2025 at 6:59 AM IST
3 Min Read

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में इस बार एक नहीं बल्कि दो विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी हो रही है. कल सरयू आऱती में 21 हजार भक्त जुटे हैं. दावा किया जा रहा है कि विश्व में होने वाली किसी भी आऱती में यह सर्वाधिक संख्या है. आयोजकों का कहना है कि गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की टीम भी इस दौरान मौजूद रही थी. इस नए कीर्तिमान के लिए दावा कर दिया गया है. वहीं, आज शाम अयोध्या के 56 घाटों पर 26 लाख 11 हजार 101 दीये जला कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है.
कहा जा रहा कि यहां 56 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों ने 29 लाख दीये बिछा दिए गए हैं. गिनीज बुक की टीम ड्रोन की मदद से इन दीयों की संख्या गिन रही है. बताया जा रहा है कि दीयों में आज सुबह से ही तेल और बाती लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शाम तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी.
#WATCH | Ayodhya, UP | On Ayodhya Deepotsav and Saryu Aarti, Guinness World Records official Nischal Barot says, ” we have set a record here for the largest number of people performing aarti together…we started counting participants from 3:00 pm onwards by giving them qr codes.… pic.twitter.com/7CwV7OTtHs
— ANI (@ANI) October 18, 2025
आज दो रिकार्ड मिल सकते हैं अयोध्या को: आयोजकों का कहना है कि सरयू आरती में कल 21 हजार भक्त आए थे. भक्तों की संख्या को क्यूआर कोड के जरिए काउंट किया गया है. यह भी देखा गया है कि किस भक्त ने कितनी देर तक आऱती में भाग लिया है. गिनीज बुक की टीम इस दौरान मौजूद रही थी. दावा किया जा रहा है कि अभी तक विश्व में किसी भी आऱती में इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आए हैं. गिनीज बुक की टीम के समक्ष यह दावा कर दिया गया है. टीम इस संबंध में जानकारी का विश्लेषण कर रही है. कहा जा रहा है कि आज सीएम योगी शाम के दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इश दौरान 26 लाख दीपक प्रज्जवलित करने के साथ ही सरयू की आरती में अब तक के सर्वाधिक लोगों के शामिल होने का विश्व कीर्तिमान अयोध्या रच सकती है. इसकी घोषणा शाम को की जाएगी.
छात्र और स्वयंसेवक तैयारी में जुटेः अयोध्या में अवध विश्वविद्यालय के घाट संयोजकों और प्रभारियों की निगरानी में छात्र व स्वयसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने दीये बिछाने का काम जारी रखा है. अब दीयों में तेल औऱ बाती लगाई जा रही है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या के 56 घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. बिना आईकार्ड के दीयों के आसपास किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. अयोध्या में शाम को दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही लेजर शो भी आज आकर्षण का केंद्र होगा.
ये भी पढ़ेंः दीपोत्सव प्रोग्राम के मंच पर विदेशी कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन, अयोध्या देखकर मोहित हुए कलाकार
For All Latest Updates

