हरिद्वार: आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है. मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा स्नान करने पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की. हरिद्वार प्रशासन के मुताबिक गंगा दशहरे पर शाम तक करीब 20 लाख लोगों ने गंगा ने डुबकी लगाई.
हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान: माना जाता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसलिए आज के दिन हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है.
हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान (ETV Bharat)
गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: गंगा दशहरा के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. तड़के से ही यहां पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. बड़ी संख्या में लोगों ने हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड और अन्य घाटों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई.
गंगा दशहरा का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है (Photo- ETV Bharat)

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं (Photo- ETV Bharat)
पंडित जी ने बताया गंगा स्नान का महत्व: श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा स्नान करने से सभी दुःख दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया कि-
पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान मौन रहकर करना चाहिए. स्नान करने से व्यक्ति को दस प्रकार के दोष, चार प्रकार के शारीरिक, तीन प्रकार के मानसिक और तीन प्रकार के वाचिक अर्थात मुंह से बोलने वाले दोषों का शमन होता है.
-पंडित मनोज त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य-
हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: हरिद्वार पुलिस ने गंगा दशहरा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. शहर में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि-

गंगा दशहरा स्नान को उमड़ी भीड़ (Photo- ETV Bharat)

पौराणिक मान्यता है कि आज ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं (Photo- ETV Bharat)
गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है. इसी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
-प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-
ये है स्नान मुहूर्त: पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 4 जून को रात 11.54 बजे लग चुकी है. ये 5 जून को देर रात 2.15 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार गंगा दशहरा आज 5 जून को मनाया जा रहा है. गंगा स्नान का उत्तम मुहूर्त आज 5 जून को सुबह 4.07 बजे तक था. इस समय ब्रह्म मुहूर्त था. 9.14 बजे तक रहने वाला सिद्धि योग भी गंगा स्नान और दान के लिए शुभ बताया गया है.
ये भी पढ़ें: गंगा दशहरा स्नान की तैयारी, हरिद्वार में 2 सुपर जोन और 11 जोन में बांटा मेला क्षेत्र, CCTV से होगी चौकस निगरानी