ETV Bharat / bharat
सोनभद्र से चुनार स्टेशन पहुंचे लोग प्लेटफॉर्म की साइड उतरने के बजाय दूसरी तरफ उतरे थे, तभी कालका-हावड़ा एक्सप्रेस आ गई.
मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : November 5, 2025 at 10:47 AM IST
|
Updated : November 5, 2025 at 12:59 PM IST
2 Min Read

मिर्जापुर: यूपी में देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की सुबह बड़ा हादसा हो गया. सोनभद्र से मिर्जापुर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के लिए पहुंचीं 6 महिलाएं चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट गईं. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी गोमो चोपन पैसेंजर ट्रेन से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे.
ये सभी जिस ट्रेन से आए थे उससे प्लेटफार्म की साइड उतरने के बजाय दूसरी तरफ उतर रहे थे. स्टेशन से बाहर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज के बजाय पटरियों से प्लेटफार्म क्रॉस कर रहे थे. प्लेटफार्म क्रॉस करते वक्त हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर श्रद्धालुओं की कटकर मौत हो गई.
ट्रेन दुर्घटना के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी तुरंत पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि शव क्षत-विक्षत हो गए. जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने शवों को ट्रैक से हटवाकर किसी तरह से शिनाख्त कराया.
हादसे में जान गंवाने वालों में सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़ मिर्जापुर, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) निवासी महुआरी थाना पड़री, कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के रहने वाले थे.
चुनार रेलवे स्टेशन पर कैसे हुआ हादसा: दरअसल, चोपन से चुनार पहुंची पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई थी. कुछ यात्री प्लेटफार्म की जगह दूसरी साइड पर उतर गए और बाहर निकलने के लिए पटरियों से होकर जाने लगे. तभी कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख: चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया करवाई जाए.
महिलाएं चुनार घाट जाने के लिए स्टेशन पर उतरी थीं: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से उतर रहे थे. इस दौरान एक ट्रेन जिसका स्टॉपेज नहीं था, उसकी चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत हुई है. सभी कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने चुनार घाट जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तर मध्य रेलवे में 13,000 से ज्यादा पद खाली, जानिए क्यों नहीं हो रही हैं भर्तियां?
Last Updated : November 5, 2025 at 12:59 PM IST
For All Latest Updates

