Homeबिजनेसबांग्लादेश की 2030 तक राजधानी में छह और मेट्रो रेल लाइन बनाने...

बांग्लादेश की 2030 तक राजधानी में छह और मेट्रो रेल लाइन बनाने की योजना



ढाका, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के सड़क परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने कहा है कि देश 2030 तक राजधानी ढाका में छह और मेट्रो रेल लाइनों का निर्माण करेगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने गुरुवार को कहा कि ढाका से लगभग 242 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में चटोग्राम शहर में मेट्रो रेल लाइनों पर व्यवहार्यता अध्ययन भी किया जा रहा है।

कादर ने बुधवार को बांग्लादेश की पहली मेट्रो के वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के एक दिन बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में योजना का खुलासा किया।

–आईएएनएस

एचएमए/सीबीटी

एक नजर