Homeउत्तराखण्ड न्यूजफरीदाबाद में अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद, मुजम्मिल शकील के दूसरे...

फरीदाबाद में अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद, मुजम्मिल शकील के दूसरे घर पर पुलिस की रेड में खुलासा


फरीदाबाद में अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद (IANS)

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में टेरर मॉड्यूल के खिलाफ हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील के पास से अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है.

अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद : फरीदाबाद के धौज गांव में जब डॉक्टर मुजम्मिल शकील के घर में पुलिस ने रेड मारी तो वहां से 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया. इसके बाद फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में पुलिस ने रेड की जहां डॉक्टर मुजम्मिल शकील का दूसरा घर था, वहां से पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई क्योंकि वहां से 2563 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. इसके बाद अब तक 2900 किलो विस्फोटक पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मुजम्मिल शकील ने किराए पर ले रखा था : सुबह से धौज गांव और फतेहपुर तगा गांव स्थित घर में फरीदाबाद पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस की रेड चल रही थी. मुजम्मिल शकील ने इस घर को भी किराए पर ले रखा था. धौज गांव से फतेहपुर तगा गांव सिर्फ 4 किलोमीटर की दूर पर है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मुजम्मिल शकील ने एक मौलाना से ये घर किराए पर ले रखा था जिसे पुलिस ने सुबह से ही हिरासत में ले लिया था.

Faridabad 2900 kg of explosives recovered from Dhauj village Fatehpur Taga village Muzammil Shakeel Arrested

डॉक्टर मुजम्मिल शकील (Faridabad Police)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ – Download App

ये भी पढ़ें फरीदाबाद में 360 किलोग्राम विस्फोटक और हथियार बरामद, आतंकी कनेक्शन का शक, J&K और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें कौन है डॉक्टर मुजम्मिल शकील?, फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से क्या है नाता, पुलिस को टेरर कनेक्शन का शक

एक नजर