बजरी के नीचे दबकर बस सवार 12 यात्रियों की मौत (ETV Bharat)
हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में आज सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. ये हादसा इस समय हुआ, जब बजरी से लदा एक टिपर, तंदूर डिपो की एक आरटीसी बस से टकरा गया. बताया जा रहा है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
बता दें कि यह घटना रंगारेड्डी जिलेचेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास हुई. इस हादसे में बजरी का भार बस पर गिरने से कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए. इस दर्दनाक दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बजरी में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से जाने दिया गया है. दूसरी ओर कई घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Several people lost their lives, and many others were injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately… pic.twitter.com/wzW6MjID2M
— ANI (@ANI) November 3, 2025
जान लें कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब आरटीसी बस तंदूर से सवारियों को लेकर हैदराबाद जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस में 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर छात्र और कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि छात्र हैदराबाद के कई कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण, यह घटना उस समय हुई, जब वे अपने घर लौट रहे थे. इस सड़क दुर्घटना के कारण हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर भारी जाम लग गया. चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन रोक दिए गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस और प्रशासन के लोग राहत और बचाव में लगे हुए हैं.
पुलिस ने 15 यात्रियों को बचाया
घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. अब तक पुलिस ने बस कंडक्टर राधा समेत 15 यात्रियों को बचा लिया है. बचाव कार्य के दौरान, चेवेल्ला के पुलिस आयुक्त भूपाल श्रीधर के बाएं पैर में एक जेसीबी के चढ़ने से चोट लग गई. उन्हें चेवेल्ला अस्पताल ले जाया गया.
Hyderabad, Telangana | CMO- ” cm revanth reddy expressed grief over the road accident that took place in chevella mandal of rangareddy district. the cm instructed the officials to immediately reach the spot and take necessary relief measures. the cm ordered that the complete… https://t.co/u2dg9LkjKF
— ANI (@ANI) November 3, 2025
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने दुर्घटना की जानकारी समय-समय पर अपडेट करने को भी कहा. रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के आदेश दिए. वह घायलों को हैदराबाद ले जाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना चाहते थे.
BRS PRO says, ” brs chief kcr expressed deep shock and grief over the tragic accident near mirjaguda in chevella mandal of ranga reddy district, where 17 people lost their lives after an rtc bus collided with a tipper. he condoled the loss of lives and extended his heartfelt… https://t.co/u2dg9LkjKF
— ANI (@ANI) November 3, 2025
वहीं, भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर ने भी रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के पास हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. उन्होंने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
टिपर क्या होता है: टिपर, ट्रक जैसा एक प्रकार का भारी वाहन है. यह कंस्ट्रक्शन और खनन जैसे कामों में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक खोल या बाॅडी होती है जो पीछे की ओर झुककर सामग्री जैसे रेत, पत्थर, मिट्टी आदि को खाली कर देती है. यह खराब सड़कों पर चलने के लिए मजबूत होती है. इसमें शक्तिशाली इंजन लगा होता है.
ये भी पढ़ें- बागपत में भीषण हादसा; सब्जियों से भरा तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 3 किसानों की मौत, 6 घायल

