Homeउत्तराखण्ड न्यूजफलोदी में बड़ा हादसा, एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से टकराई,...

फलोदी में बड़ा हादसा, एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से टकराई, 15 लोगों की मौत


हादसे के बाद चकनाचूर टेंपो ट्रेवलर (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ओसियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि हादसा मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हुआ. डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने जानकारी दी कि तेज रफ्तार से आ रही एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से जा टकराई. टेंपो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक से टकराने के बाद चकनाचूर हो गई. इससे वाहन में सवार लोग बुरी तरह सीटों में फंस गए और कई लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि शव निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय वाहन चालकों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है.

इसे भी पढ़ें- अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे सभी

मेला दर्श के लिए गया था परिवार: फलौदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के एक परिवार के थे, जो कोलायत मेला दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस घटना की खबर मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

एक नजर