Homeउत्तराखण्ड न्यूजIND W vs SA W: नवी मुंबई में बारिश की वजह से...

IND W vs SA W: नवी मुंबई में बारिश की वजह से टॉस में देरी, 3 बजे होगा फाइनल का टॉस


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल (ETV Bharat)

हैदराबाद : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस समय दोनों टीमों मैदान पर पहुंच गई हैं लेकिन नवी मुंबई में बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है. इस समय बारिश रुक गई है और टॉस 3 बजे होगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, ​​रेणुका ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, मैरिज़ेन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे इतिहास में कुल 34 मुकाबले अब तक खेले गए हैं. इसमें से भारत को 20 जबकि अफ्रीका को 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 1 मैच बेनतीजा रहा है. टीम इंडिया के आंकड़े अफ्रीका पर भारी हैं.

एक नजर