छठ पूजा में सीएम धामी (Photo- ETV Bharat)
खटीमा: हर वर्ष की भांति खटीमा के संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल समाज द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक छठ महापर्व मनाया गया. सोमवार को शाम के समय खटीमा नगर स्थित छठ घाट पर सैकड़ों की संख्या में पूर्वांचल समाज की व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फल पकवान एवं पूजा सामग्री के साथ पहुंच सूर्य भगवान व छठ मैया की उपासना कर डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही सूर्य भगवान से परिवार की सुख समृद्धि और पति की दीर्घायु की कामना की. उसके बाद मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन हुआ.
पूर्वांचल समाज ने धूमधाम से मनाया छठ महापर्व: सोमवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संजय रेलवे पार्क पहुंच सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. साथ ही सभी पूर्वांचल समाज की महिलाओं सहित अन्य सभी वर्गों के लोगों को लोक महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने भगवान सूर्य एवं छठ मैया से इस लोक पर्व में सभी की सुख समृद्धि की कामना की.
खटीमा में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर छठ व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
लोक आस्था का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव लेकर आए, ऐसी… pic.twitter.com/u4MV85F9hO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2025
36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ संपन्न: पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने परिवार सहित छठ घाट में पहुंच डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. साथ ही छठी मैया की पूजा अर्चना कर संतान प्राप्ति बच्चों व पति की दीर्घायु सुख समृद्धि कल्याण की कामना की. पारंपरिक वेशभूषा में छठ घाट में उतर कर सूर्य भगवान को आस्था व उल्लास पूर्वक अर्ध्य दिया गया. पूर्वांचल समाज के अलावा सर्व समाज ने महापर्व छठ में पहुंच आस्था के संगम में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की. आस्था के इस महापर्व में पूर्वांचल समाज की महिलाए 36 घंटे का निर्जला व्रत रख डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य दे इसका समापन करती हैं.
LIVE: खटीमा, ऊधम सिंह नगर में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव ‘छठ पूजा’
https://t.co/G2bWMiEJ3O— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2025
सीएम धामी छठ महापर्व में शामिल हुए: खटीमा में संजय रेलवे पार्क, मेलाघाट, 22 पुल, नौसर, दिया सहित विभिन्न स्थानों में पूर्वांचल समाज द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. वहीं खटीमा के नगर स्थित छठ महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी का पूर्वांचल सेवा समिति ने माल्यार्पण अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत, अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि-
खटीमा, उधम सिंह नगर में आयोजित सूर्य षष्ठी व्रत महोत्सव में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा छठ व्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त… pic.twitter.com/z6BsbSa0Je
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2025
छठ महापर्व सामाजिक समरसता का लोक महापर्व है. धार्मिक आस्था प्रकृति पर आधारित इस पर्व पर महिलाएं बहनें निर्जला व्रत रख इस पर्व को धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से मनाती हैं. सर्व समाज की प्रदेश भर में छठ महापर्व में सहभागिता रहती है. हम भगवान सूर्य एवं छठ मैया से सभी को सुख वैभव के साथ अपना आशीर्वाद देने की कामना करते हैं.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-
सीएम धामी बोले- बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार: इसके साथ ही सीएम धामी ने बिहार चुनाव के बारे में कहा कि-
देश भर में होने वाले चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी आस्था व्यक्त कर रही है. साथ ही बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार को चुन डबल इंजन की सरकार को चुनने जा रही है. हमने स्वयं बिहार दौरे के दौरान वहां की जनता में एनडीए के प्रति उस रुझान को देखा है. निश्चित ही बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-
धार्मिक पर्यटन बढ़ने पर जताई खुशी: वहीं इसके अलावा उत्तराखंड में पर्यटकों की लगातार बढ़ोत्तरी पर सीएम धामी ने खुशी का इजहार किया. शीत कालीन यात्रा के लिए धार्मिक पर्यटन में देश भर के पर्यटकों के रुझान को देखते हुए आगे अन्य धार्मिक व अन्य पर्यटन यात्राओं को बढ़ाने और यात्रा सुविधाओं सहित पर्यटकों की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिए जाने की सीएम धामी ने बात कही.

खटीमा में आस्था का महापर्व छठ (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छठ पूजा, ढलते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा हुजूम, 36 घंटे निर्जला व्रत के बाद तोड़ेंगी व्रत

