केदारनाथ में समाधि पूजा संपन्न, गर्भगृह के कपाट बंद
केदारनाथ में सुबह 4 बजे तक आम भक्तों ने दर्शन किये. इसके बाद पुनः 5 बजे से 6 बजे तक भगवान की समाधि पूजा की गई. इसमें बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को भस्म, अनाज, फल, फूल, रुद्राक्ष, सफेद कपड़ा आदि से ढका गया. ठीक 6 बजे गर्भ गृह का द्वार बंद किये गये.

