सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई है. रूखी टोल नाके के नजदीक ये हादसा हुआ है.
हादसे में 4 की मौत : सोनीपत में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर अचानक से एक कार बेकाबू हो गई और रोड रोलर से जा टकराई. हादसा इतनी भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
सोनीपत में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (Etv Bharat)
रोड रोलर से टकराई कार : अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक ग्रामीण एरिया के कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा अपने चचेरे भाईयों के साथ जम्मू गया था. उसने जींद में इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने की फैक्ट्री लगाई हई है. वहां से लौटते हुए वो जब रूखी टोल के पास पहुचे तो सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से उनकी गाड़ी टकरा गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. हादसे के चलते कुछ देर तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रुक गया और जाम के हालात देखने को मिले. कार कैसे बेकाबू हो गई, ये एक बड़ा सवाल है. इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ – Download App
ये भी पढ़ें – फरीदाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला चालक, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गाड़ी
ये भी पढ़ें – कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने टक्कर, पांच की मौके पर दर्दनाक मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें – गुरुग्राम में 5 लोगों की मौत, हाई स्पीड थार डिवाइडर से टकराई, मरने वालों में रायबरेली के जज की बेटी भी, एक घायल

