मुंबई: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह सकारात्मक रुख देखने को मिला. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 780.71 अंकों यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी भी 239.55 अंक चढ़ा. इस मजबूती का असर देश की शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पर भी पड़ा. टॉप-10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 74,573.63 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा गेनर बनकर उभरा.
एचडीएफसी बैंक की मजबूत छलांग
एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे अधिक 30,106.28 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद बैंक का कुल बाजार मूल्यांकन 14,81,889.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह तेजी बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों के भरोसे और इक्विटी मार्केट के सकारात्मक माहौल का नतीजा मानी जा रही है.
एलआईसी और एसबीआई को भी बढ़त
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्य 20,587.87 करोड़ रुपये उछलकर 5,72,507.17 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का मार्केट कैप 9,276.77 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,340.70 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
हिंदुस्तान यूनिलीवर और अन्य कंपनियां भी फायदे में
हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्य में 7,859.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और कंपनी का मार्केट कैप 5,97,806.50 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 3,108.17 करोड़ रुपये बढ़कर 9,75,115.85 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 2,893.45 करोड़ रुपये उछलकर 6,15,808.18 करोड़ रुपये पर पहुंचा. वहीं, आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 741.71 करोड़ रुपये बढ़कर 10,50,023.27 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस, भारती एयरटेल और इंफोसिस में गिरावट
हालांकि, सभी कंपनियों के लिए सप्ताह अच्छा नहीं रहा. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 19,351.44 करोड़ रुपये घटकर 18,45,084.98 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,031.45 करोड़ रुपये घटकर 10,80,891.08 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस का बाजार मूल्य भी 850.32 करोड़ रुपये घटकर 6,00,954.93 करोड़ रुपये पर सिमट गया.
टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा.
कुल मिलाकर, पिछले सप्ताह का रुख निवेशकों के लिए सकारात्मक रहा. जहां सात कंपनियों ने अपने मूल्य में बढ़त दर्ज की, वहीं तीन दिग्गज कंपनियों को गिरावट का सामना करना पड़ा. आगामी सप्ताह में वैश्विक और घरेलू संकेतों के आधार पर बाजार की चाल तय होगी.
यह भी पढ़ें- अक्टूबर में IPO मार्केट में हलचल, निवेशकों की नजर TATA कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स पर

