Homeउत्तराखण्ड न्यूजIND vs WI 1st Test: भारत ने तीन दिन में जीता टेस्ट,...

IND vs WI 1st Test: भारत ने तीन दिन में जीता टेस्ट, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया


हैदराबाद: भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनो से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत की पहली पारी में 286 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि सिराज को इस पारी में भी 3 विकेट मिले.

IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी और 140 रनों से हार
लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 66 पर 5 विकेट था, लेकिन टी टाइम से पहले हि मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 146 रनों पर ही समेट दिया. वेस्टइंडीज की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दूसरी पारी में 20 से ज्यादा स्कोर कर सके. अथांजे ने 38, ग्रेविस ने 25 और सील्स ने 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. भारत की तरफ से जडेजा ने 4 और सिराज ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप को दो और सुंदर एक विकेट लेने में सफल रहे. सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टडियम में खेला जाएगा.

IND vs WI: तीसरे दिन का पहला सेशन
तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा, जिसमें रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला. 286 रनों की लीड खाने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी परी में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सका और 66 के कुल स्कोर पर उसने अपने 5 विकेट खो दिए. अलिक अथांजे 27 रन और जस्टिन ग्रेविस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी पारी में मेहमान टीम का पहला विकेट 12 के स्कोर पर टेगेनारिन चंद्रपॉल (8) के रुप में गिरा, उसके बाद विकेटो की लाइन लग गई और जॉन कैंपबेल (14), ब्रैंडन किंग (5), रोस्टन चेज (1) और आखिर में शाई होप (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत ने की पारी घोषित
इससे पहले भारत ने सुबह सुबह बिना कोई गेंद खेले ही 5 विकेट खोकर 448 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जिसकी वजह से भारत को मेहमान टीम पर कुल 286 रनों की बढ़त मिल गई है. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 104 रन और सुंदर 9 रन बनाकर खेल रहे है. इससे पहले केएल राहुल 100, कप्तान शुभमन गिल 50 और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 125 रन बनाए. इससे पहले सिराज के 4 और बुमराह के 3 विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर ही सिमट गई थी.

क्रिकेट प्रशंसक हुए हैरान
भारतीय टीम मैच के तीसरे दिन अचानक पारी घोषित करके क्रिकेट प्रशंसको को हैरान कर दिया, जहां सब फैंस ये सोच रहे थे कि भारत कम से कम 400 की लीड लेकर पारी घोषित करेगा और फिर वेस्टइंजीत को पारी से हराएगा, लेकिन भारतीय कप्तान गिल और हेड कोच गंभीर की सोच सबसे अलग निकली और कमजोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 286 की लीड पर ही पारी घोषित करने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया.

भारतीय टीम की मंशा
भारतीय टीम के तीसरे दिन बिना कोई गेंद खेले पहली पारी घोषित करने के पीछे का कारण ये हो सकता है, वो आज ही वेस्टइंडीज को 286 से पहले ऑलअउट करके होटल जाकर आराम करना चाहते हैं. भारतीय टीम ऐसा कर भी सकती है, क्योंकि पहले दिन भारत ने वस्टइंडीज को टी टाइम से पहले हि 162 पर समेट दी थी.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज: टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.

एक नजर