Homeउत्तराखण्ड न्यूज'2 फेज में बिहार चुनाव, घोषणा के 28 दिन बाद वोटिंग', BJP...

'2 फेज में बिहार चुनाव, घोषणा के 28 दिन बाद वोटिंग', BJP की इलेक्शन कमीशन से मांग


पटना: केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर है. पटना में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक हो रही है. EC के सामने तमाम पार्टियां अपनी-अपनी राय रख रही है. कितने चरण में चुनाव हो, इसको लेकर भी सभी ने अपनी-अपनी बात रखी है. जेडीयू ने जहां एक फेज में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है, वहीं बीजेपी ने कहा कि दो चरणों में चुनाव होने चाहिए.

‘दो फेज में हो विधानसभा चुनाव’: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन कराने के लिए बधाई दी है. साथ ही कुछ अहम सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि हमने आयोग को कहा है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना चाहिए. जायसवाल ने कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के 28 दिन बाद चुनाव कराया जा सकता है.

क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष?: दिलीप जायसवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में कुछ शिकायत मिली थी कि मतदाता को वोटर पर्ची सही समय पर नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वोटर पर्ची समय पर मतदाताओं को पहुंचाई जाए. सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी होनी चाहिए. मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. चुनाव के एक-दो दिन पहले पिछड़े समाज, अति पिछड़े समाज के गांवों में अर्धसैनिक बल की उपलब्धता हो और वहां मार्च भी कराया जाए ताकि वोटर में आत्मविश्वास जगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

“हमने अनुरोध किया है कि मतदान 2 फेज में किया जाए, क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाता और उम्मीदवारों का खर्च बढ़ता है और सभी संस्थाएं इससे बाधित भी होती हैं. बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने हमसे पूछा कि चुनाव कब होने चाहिए. हमने कहा है कि वो चुनाव की घोषणा के 28 दिन के बाद ही चुनाव करा सकते हैं. चुनाव कराने में देर ना की जाए.”- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Bihar Election 2025

चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर (ETV Bharat)

‘एक चरण में होना चाहिए चुनाव’: वहीं, बैठक के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन से मांग की है कि बिहार में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराया जाए. उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में एक फेज में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं हो सकता है.

Bihar Election 2025

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (ETV Bharat)

“हमने चुनाव को सुझाव दिया है कि बिहार में एक ही चरण में मतदान हो. जब महाराष्ट्र में एक फेज में वोटिंग हो सकती है तो बिहार में क्यों नहीं. बिहार में SIR बहुत अच्छे तरीके से हुआ है, हमने मुख्य चुनाव आयुक्त को SIR को लेकर धन्यवाद दिया है.”- संजय झा, कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें: बिहार में इलेक्शन कमीशन की राजनीतिक दलों के साथ हाई लेवल मीटिंग जारी, ये पार्टियां नहीं हुई शामिल

एक नजर