देहरादून: आज रामपुर तिराहा कांड की 31वीं बरसी है. इस मौके पर सीएम धामी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रामपुर तिराहा शहीद स्थल पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को नमन किया. साथ ही सीएम धामी ने तत्कालीन समाजवादी सरकार पर भी निशाना साधा है.
सबसे पहले सीएम धामी ने रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर वीर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया. सीएम धामी ने कहा 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर घटित हुआ गोलीकांड उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के इतिहास का सबसे क्रूर व जख्म देने वाले अध्याय के रूप में अंकित रहेगा.
LIVE: मुजफ्फरनगर, उ.प्र. में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा
https://t.co/Cbd6lJmSKa— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2025
सीएम धामी ने कहा आज भी रामपुर तिराहे गोलीकांड की बर्बरतापूर्ण व महिलाओं की अस्मिता पर किए गए मानवीय अत्याचारों को याद करके प्रत्येक उत्तराखण्डवासी की आत्मा व्यथित हो उठती है. उत्तराखण्ड की अस्मिता की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर जिस तरह से तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने निर्ममता के साथ अत्याचार किया, उन अत्याचारों से मिले घाव आज भी हरे हैं.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के… pic.twitter.com/9wvkS0bG9M
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 2, 2025
सीएम धामी ने कहा यह गोलीकांड तत्कालीन समाजवादी सरकार की दमनकारी नीति का प्रमाण है, जिन्होंने महिलाओं की अस्मिता को तार-तार किया और शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया. उत्तराखण्ड राज्य हमारे आंदोलनकारियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है.
” प्रदेश के युवाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून हमारी सरकार ने लागू किया है। इसके परिणामस्वरूप पिछले 4 वर्षों में लगभग 25,000 से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है, जो अपने आप में राज्य के इतिहास… pic.twitter.com/UserOYshDy
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 2, 2025
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न को साकार करने के लिए कृत संकल्पित होकर राज्य के समग्र विकास की दिशा में कार्य कर रही है. पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में हमारी मातृशक्ति की विशेष भूमिका रही। राज्य के विकास में भी महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है, इसी दृष्टिगत हमारी सरकार द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया.
” पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में हमारी मातृशक्ति की विशेष भूमिका रही। राज्य के विकास में भी महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है, इसी दृष्टिगत हमारी सरकार द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/Kve8jparYT
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 2, 2025
सीएम धामी ने कहा सरकारी नौकरी में 10% का क्षैतिज आरक्षण लागू किया है. हमने शहीद आंदोलनकारी परिवारों के लिए ₹3000 मासिक पेंशन भी शुरू की है. घायल व जेल में रहे आंदोलनकारियों के लिए ₹6000 व सक्रिय आंदोलनकारियों के लिए ₹4500 मासिक पेंशन दी जा रही है.
शहीद राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरूप हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया है। इसके द्वारा सभी नागरिकों को समान अधिकार मिल रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने शहीद स्मारक के लिए अपनी भूमि दान करने वाले स्व. महावीर शर्मा जी के योगदान को चिरस्थाई बनाने के लिए आज उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया.
पढे़ं- रामपुर तिराहा कांड की 31वीं बरसी आज, शहीद स्थल पहुंचे सीएम धामी, अर्पित की श्रद्धांजलि

