किरणकांत शर्मा
देहरादून: उत्तराखंड में इस वक्त UKSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) पेपर लीक का मामला छाया हुआ है. राजधानी देहरादून के लेकर प्रदेश के तमाम जिलों में युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बार यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड खालिद मलिक को बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. लेकिन इस पूरे खेल से नकल माफिया हाकम सिंह कहां गायब हो गया? क्या हाकम का इस पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी खालिद से कोई संबंध है या फिर खालिद ने खुद ही इतनी बड़ी साजिश रची? इस खबर में इन्हीं तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.
नकल माफिया हाकम सिंह से ही शुरू हुई थी कहानी: दरअसल, 21 सितंबर (रविवार) को सुबह यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा होनी थी. परीक्षा से ठीक एक रात पहले यानी शनिवार 20 सितंबर को रविवार को होने वाली यूकेएसएसएससी परीक्षा में नकल को लेकर कुछ ऑडियो-वीडियो वायरल हुए. इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस हरकत में आई. उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने देहरादून से ही तथाकथित नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को उसी रात गिरफ्तार किया.
बड़ी कार्रवाई।
– अभ्यर्थियों को धोखा देने की नियत से उन्हें गुमराह कर परीक्षा में पास करवाने का प्रलोभन देने वाले गिरोह का उत्तराखण्ड पुलिस ने किया भण्डाफोड।
नकल माफिया हाकम सिंह व उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SSP Dehradun & SSP STF की बाईट pic.twitter.com/YiS7Jum5ch— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 20, 2025
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था खुलासा: उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि दोनों आरोपियों ने कुछ युवाओं को झांसे में लेकर उनसे 15-15 लाख रुपए लेने का प्रयास किया था. हालांकि, तब तक किसी भी तरह से पेपर लीक की बात का जिक्र नहीं किया गया था. पुलिस का कहना था कि रविवार 21 सितंबर को होने वाली परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
21 सितंबर सुबह मच गया हंगामा: वहीं, 21 सितंबर रविवार सुबह 11 बजे प्रदेश भर में 400 से ज्यादा एग्जाम सेंटरों पर यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा शुरु हुई. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बात ही प्रश्न पत्र के तीन पन्ने सामने आए, जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस से लेकर शासन-प्रशासन और खुद यूकेएसएसएससी भी हरकत में आया. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
सबसे पहले प्रोफेसर सुमन चौहान का नाम सामने आया: पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि प्रश्न पत्र के तीनों पन्नें सबसे पहले प्रोफेसर सुमन चौहान के पास पहुंचे थे. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो साबिया नाम की युवती का नाम सामने आया. उसी ने सुमन चौहान को प्रश्न पत्र के तीनों पन्नों की फोटो भेजी थी और सवाल हल करने को कहा था. इसके बाद पुलिस साबिया तक पहुंची तो पता चला कि ये फोटो साबिया को उसके भाई खालिद ने भेजी थी. खालिद ने साबिया को कहा था कि वो इन फोटों को प्रोफेसर सुमन चौहान को भेज दे. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
मुख्य आरोपी तक पहुंची पुलिस: पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि खालिद खुद अभ्यर्थी है, यानि वो 21 सितंबर सुबह 11 बजे हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट एग्जाम सेंटर में परीक्षा दे रहा था. वहीं से प्रश्न पत्र के तीन पन्नों की फोटो खींचकर साबिया को भेजी और साबिया ने वो आगे प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजे. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
जानिए खालिद ने कैसे किया पूरा खेल: पुलिस ने अभी तक अपनी जांच में जो बताया है उसके अनुसार, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट एग्जाम सेंटर के 18 कमरों में परीक्षा चल रही थी. लेकिन 18 कमरों में से 3 में जैमर नहीं लगे हुए थे. जिनमें कमरा नंबर 9, 17 और 18 शामिल है. खालिद 9 नंबर कमरे में था. इसी वजह से पूरे मामले में जैमर टीम की भूमिका संदिग्ध लग रही है.
श्रीमती सुमन, असिस्टेंट प्रोफेसर-इतिहास, राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा, नई टिहरी के निलंबन का आदेश जारी। pic.twitter.com/iPYuVGUjnR
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 25, 2025
पुलिस का कहना है कि पेपर शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद खालिद इंविजिलेटर से अनुमति लेकर बाहर आया और वॉशरूम गया. हैरानी की बात ये है कि खालिद पेपर अपने साथ लेकर निकला. इसके बाद खालिद ने वॉशरूम में प्रश्न पत्र के तीन पन्नों की फोटो खींची और अपनी बहन साबिया को भेजी. साबिया ने प्रोफेसर सुमन को वो फोटो भेजी और प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में खालिद: मामला सामने आने के बाद खालिद लखनऊ भाग गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पुलिस को अभी तक खालिद का मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस उसी की तलाश में जुटी है. पुलिस का मानना है कि खालिद के मोबाइल में कई राज हो सकते हैं. पूरी खबर इस लिंक पर क्लिंक कर पढ़ें
बड़ा सवाल: इस तरह ये पूरा केस खालिद और उसकी बहन साबिया पर टिक गया. लेकिन अब सवाल यही खड़ा हो रहा है कि क्या खालिद अकेले इतना सब कुछ कर सकता है? क्या इस पूरे खेल में नकल माफिया हाकम सिंह भी शामिल है, या किसी नए गिरोह के इस पूरे कांड का अंजाम दिया है?
क्या कहती है पुलिस: इन सवालों पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है फिलहाल तो हाकम और खालिद के बीच आपसी संबंध के कोई सबूत नहीं मिले हैं. हाकम सिंह देहरादून जेल में बंद है. किसी अन्य गिरोह से भी खालिद मलिक के टच में होने की बात सामने नहीं आई है. फिर भी पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है. संदिग्धों की कॉल डिटेल व लोकेशन को निकाला जा रहा है. इसके अलावा जिस मोबाइल से पेपर की फोटो ली गयी थी, पुलिस उसको भी ढूंढने में लगी हुई है.
उठ रहे हैं ये सवाल:
|
इन सवालों पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इसलिए अभी कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि खालिद, हाकम और पंकज गौड़ तीनों देहरादून जेल में बंद हैं. खालिद के जेल में जाने के बाद हाकम का बैरेक बदला गया था. खालिद को फिलहाल क्वारंटीन बैरक में रखा गया है. इस बात की ध्यान रखा गया है कि तीनों एक साथ या अगल बगल की बैरेक में न रहें.
इन लोगों पर भी हुई कार्रवाई: इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया है. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र को हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित किया है. इसके अलावा सरकार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को निलंबित किया है.
परियोजना निदेशक केएन तिवारी को परीक्षा में सुचिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जिस तरह से प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर भेजे गए उससे साफ है कि परीक्षा केंद्र में लापरवाही की गई है. वहीं अब हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया है. निलंबित पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त पर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान सतर्कता न बरतने का आरोप है.
पढ़ें—
- करन माहरा बोले- पेपर लीक केस की CBI जांच हुई तो 12 घंटे में गिर जाएगी सरकार, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
- UKSSSC पेपर लीक: रिटायर्ड जज बीएस वर्मा की निगरानी में जांच करेगी SIT, सचिव गृह जारी किए आदेश
- UKSSSC पेपर लीक केस, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया गया सस्पेंड, ये हैं आरोप
- रामलीला में गूंजे पेपर लीक के डायलॉग्स, हाकम की भी हुई चर्चा, वीडियो वायरल
- UKSSSSC पेपर लीक मामला, देहरादून में युवाओं का हल्ला बोल, चार दिन बाद भी जोश ‘HIGH’
- UKSSSC पेपर लीक केस: रुद्रप्रयाग के युवाओं ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, परीक्षा निरस्त न किए जाने की मांग
- UKSSSC पेपर लीक मामले की CBI जांच के समर्थन में उतरे विधायक संजय डोभाल, राज्यपाल के सामने रखी मांग
- सीएम बोले- CBI जांच की मांग के नाम पर भर्ती प्रक्रिया बाधित करने का षडयंत्र, हर नकल माफिया होगा अरेस्ट
- ‘मैं इसको पेपर लीक नहीं कहूंगा, इसे आप नकल का प्रकरण कह सकते हो’, UKSSSC एग्जाम केस पर सीएम का बयान
- UKSSSC पेपर लीक केस, सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज, सीओ रुड़की करेंगे जांच
- UKSSSC पेपर लीक मामला, सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड, जानिये क्यों हुआ एक्शन

