Homeउत्तराखण्ड न्यूजट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम, किचन कैबिनेट, भारी ट्रकों और...

ट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम, किचन कैबिनेट, भारी ट्रकों और फार्मास्यूटिकल दवाओं पर नए टैरिफ का ऐलान


वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने फार्मास्यूटिकल दवाओं, किचन कैबिनेट, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर भारी आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक यह शुल्क 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. ट्रंप ने इस बात का ऐलान अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से घरेलू विनिर्माण को बढ़ाना और अमेरिका को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि फार्मास्यूटिकल दवाओं पर शत-प्रतिशत यानी 100 प्रतिशत, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज पर 50 फीसदी, फर्नीचर पर 30 प्रतिशत और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. ट्रंप ने सोशल ट्रुथ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बुधवार 1 अक्टूबर 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड दवा उत्पादों पर सौ फीसदी टैक्स लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर दवा कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही हैं तो इस टैक्स से बच सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अंडर कंस्ट्रक्शन की स्थिति में भी कंपनियों को टैक्स से छूट मिलेगी.

फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ (Donald Trump Social Media)

ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि हमारा प्रशासन 1 अक्टूबर 2025 से किचन कैबिनेट, बाथरूम और उससे संबंधित सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा है. इसके आलावा फर्नीचर पर भी 30 फीसदी टैक्स लगेगा. उन्होंने इस टैरिफ को लगाने के पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बाहरी देशों के तमाम उत्पादों की बाढ़ आ गई है. यह सरासर गलत है. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और देश को मजबूत बनाने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे.

TRUMP IMPOSES NEW TARIFF

भारी ट्रकों पर 25 फीसदी टैक्स (Donald Trump Social Media)

उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि इन विदेशी कंपनियों के उत्पादों से हमारे घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने भारी ट्रक और उसके पार्ट्स पर भी टैक्स लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि महंगाई को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले से ही मुद्रास्फीति बढ़ी हुई है.

TRUMP IMPOSES NEW TARIFF

किचन कैबिनेट पर 50 फीसदी टैरिफ (Donald Trump Social Media)

पढ़ें: ट्रंप बगराम एयरबेस वापस क्यों चाहते हैं? क्या है इसकी खासियत? जानें

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, H-1बी वीजा के लिए देने होंगे 89 लाख रुपये

ट्रंप ने खोला अमेरिका में बसने का रास्ता, लॉन्च किया गोल्ड कार्ड, ये है फीस

एक नजर