रामपुर में आजम के घर पर सन्नाटा, जानिए क्या है वजह
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खान जल्द ही सीतापुर जेल से बाहर आएंगे. सीतापुर जेल के बाहर आजम खान के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. लेकिन, उसके उलट आजम खान के रामपुर स्थित आवास की बात करें तो यहां पर अभी सन्नाटा है. उसकी वजह है, रामपुर के काफी समर्थक सीतापुर जेल के बाहर हैं. वह पल-पल की अपडेट यहां रामपुर के आजम खान के समर्थकों को दे रहे हैं. बरहाल जैसे ही आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होंगे वैसे ही रामपुर में उनके घर पर उनके समर्थको की भी भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी. आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान सीतापुर जेल पहुंच चुके हैं. बाकी परिवार के कुछ लोग घर में है, जो आजम खान के आने का इंतजार कर रहे हैं. बरहाल आजम खान के परिवार में और उनके समर्थकों में आजम खान की रिहाई को लेकर काफी खुशी है.

