Homeउत्तराखण्ड न्यूजनई GST दरें लागू होने से पहले पीएम मोदी का राष्ट्र को...

नई GST दरें लागू होने से पहले पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन, जानें क्या कहा?


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी को नवरात्रि के शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा कि कल सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होंगे.

पीएम मोदी ने कहा, “कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. कल, नवरात्रि के पहले दिन सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “कल से देश में ‘GST बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है. आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे… ‘GST बचत उत्सव’ से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा…”

यह संबोधन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहले घोषित जीएसटी दरों में कटौती के लागू होने से एक दिन पहले हो रहा है. नई जीएसटी दरें सोमवार 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे कई उपभोक्ता उत्पादों की कीमतें कम हो जाएंगी.

बता दें कि सरकार ने 4 सितंबर को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की दरों में कटौती की घोषणा की थी, जो ऑटोमोबाइल से लेकर दैनिक उपभोक्ता उत्पादों तक, सैकड़ों वस्तुओं पर लगाया जाता है. जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह भारत का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स सुधार था.

इससे पहले प्रधानमंत्री ऑफिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.”

यह भी पढ़ें- ‘H1B वीजा और किसानों की चिंता पर पीएम बोलेंगे या फिर बस GST का राग अलापेंगे?’: कांग्रेस का वार

एक नजर