धार: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने स्वीकार किया है कि उनके हैडक्वाटर पर भारत ने हमला किया. हमारे सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है और इसे परमाणु ब्लैकमेल का डर नहीं है.
आतंकी ने रो-रो कर बताया अपना हाल, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने भी ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. पीएम ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों के बल ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा, कि एक पाकिस्तानी आतंकी यानि जैश-ए-मोहम्मद ने रो-रो कर अपना हाल बताया है. पीएम ने कहा कि यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है.
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh | Addressing a public rally, PM Modi says, ” abhi kal hi desh aur duniya ne dekha hai fir ek pakistani aatanki ne ro ro kar apna haal bataya hai. ye naya bharat hai. ye kisi ki parmanu dhamki se darta nahi hai… ghar mein ghus ke maarta hai…”
“the… pic.twitter.com/ZP1oPOi9Nx
— ANI (@ANI) September 17, 2025
पीएम ने बताया, 17 सितंबर का दिन क्यों जरूरी
इसके बाद पीएम ने कहा कि आज 17 सितंबर को एक और ऐतिहासिक अवसर है. आज के दिन देश ने सरदार वल्लभाई पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को कई अत्याचारों से मुक्त कराकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को फिर से स्थापित किया था. देश की इतनी बड़ी उपलब्धि और सेना के शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने हमें मौका दिया. हमारी सरकार ने 17 सितंबर हैदराबाद की घटना सरदार पटेल को अमर कर दिया.
विकसित भारत के 4 प्रमुख स्तंभ
हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे मनाने की शुरूआत की है. आज हैदराबाद में लिबरेशन डे का आयोजन किया जा रहा है. मां भारती की आन-बान-शान से बढ़कर कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा विकसित भारत के 4 प्रमुख स्तंभ है. भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान. यहां से स्वस्थ नारी और सश्क्त परिवार एक महाअभियान का प्रारंभ हो रहा है.

