Homeउत्तराखण्ड न्यूजउधम सिंह नगर में 13 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद...

उधम सिंह नगर में 13 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे


काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जसपुर और आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिली 13 साल की बच्ची: दरअसल, जसपुर के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या का मामला सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्ची गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिली. ऐसे में परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल जसपुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

बच्ची की मौत हो चुकी थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पेट और हाथों पर चाकुओं से बने कई गहरे घाव थे. उसका पजामा खून से सना हुआ था और बाएं हाथ की दोनों हड्डियां टूटी हुई थीं.“- डॉ. आशु सिंघल, चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी जसपुर

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी घर से महज कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ी मिली. परिजनों के मुताबिक, बेटी के शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान हैं. उन्होंने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई है. उधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने जसपुर-काशीपुर हाईवे जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

13 साल की बच्ची की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति संभालने की कोशिश की. जसपुर सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना बेहद गंभीर है और जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उधर, बच्ची की हत्या की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए. ग्रामीणों ने जसपुर-काशीपुर हाईवे को जाम कर दिया और सरकारी अस्पताल के बाहर भी मार्ग अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती या उन्हें कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

Girl Murdered After Sexual Assault in Jaspur

अस्पताल पहुंचे विधायक आदेश चौहान (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आदेश चौहान भी तत्काल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची की मौत को समाज को झकझोर देने वाली घटना बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा. ताकि, दोषियों को कठोर दंड मिल सके. इसके अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने भी अस्पताल परिसर में मौजूद रहकर कहा कि पार्टी अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेगी कि अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलाई जाए.

जसपुर के एक गांव में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन बच्ची को अस्पताल ले आए थे. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. अभी परिजनों की तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.“- दीपक सिंह, सीओ काशीपुर

ये भी पढ़ें-

एक नजर