Homeउत्तराखण्ड न्यूजदिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर में सर्च...

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी


नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाकों की धमकी मिली है. जिसके बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है. न्यायधीशों की ओर से सभी कोर्ट प्रोसीडिंग्स को स्थगित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा मेल मिला था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस दिल्ली हाईकोर्ट में गहन सर्च अभियान चला रही है. न्यू ब्लॉक को खाली कराकर तलाशी अभियान जारी. कई कोर्ट रूम में सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

राजधानी दिल्ली में लगातार बम की धमकी भरे संदेश आ रहे हैं. हाल ही में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और दिल्ली सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल में धमाके का समय भी बताया गया है. ई- मेल में दोनों जगहों पर विस्फोट करने की बात लिखी गई थी. धमकी का ई-मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. एहतियातन दोनों स्थानों को सुरक्षा घेरे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार धमकी भरा ईमेल प्राप्त मिला था, जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. सीएम सचिवालय में बम निरोधक दस्ते के साथ जांच शुरू कराई. इसी तरह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

एक नजर