देहरादून: आज 26 अगस्त को देहरादून नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक आयोजित की गई है. बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले धराली और थराली आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सभी पार्षदों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद जैसे ही बोर्ड बैठक शुरू हुई, तभी हंगामा शुरू हो गया.
पहले पार्षदों ने जताई नाराजगी: दरअसल, पार्षद पिछले बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पूरे नहीं होने से नाराज दिखाई दिए. बोर्ड बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद आमने सामने हो गए. दोनों पार्टी के पार्षदों में जमकर हंगामा किया. मेयर के काफी समझाने के बाद पार्षद शांत हुए और बोर्ड बैठक की कार्रवाई की गई.
26 प्रस्ताव पर चर्चा: बोर्ड बैठक के दौरान 26 प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि कई वार्डो में कूड़ा उठान नहीं हो रहा है. कई वार्डों में कूड़ा उठान की गाड़ियां नहीं जाती है. इसके अलावा पार्षदों ने कर्मचारियों की कमियों की मुद्दा भी उठाया. बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से नगर निगम क्षेत्र में लगने वाली सभी फड़ बाजार पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा उठान में गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा अलग देने पर 50 प्रतिशत की छूट और दोनों इकट्ठा देने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
स्ट्रीट डॉग को लेकर बड़े फैसला: साथ ही स्ट्रीट डॉग के आतंक से बचने के लिए नगर निगम बोर्ड बैठक कई निर्णय लिए गए है. अब कॉलोनियों में खतरनाक स्ट्रीट डॉग, जो आने जाने वाले लोगों को काटते है, उनकी शिकायत पार्षद करेंगे. इसके बाद नगर निगम की टीम उनका इलाज कराया जाएगा. जैसे ही वेक्सिनेशन के लिए अब नगर निगम की इन कुत्तों को पांच के बचाए 15 दिन रखेगी. साथ ही इन कुत्तों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि ये कुत्ते शांत हो और वो किसी को न काटे. इसके लिए एनजीओ की मदद ली जाएगी. इन कुत्तों को साल में तीन बार टीका लगाया जाएगा. साथ ही पशु प्रेमी अगर स्ट्रीट डॉग को गोद लेना चाहता है तो नगर निगम कार्रवाई करेगा. इसके अलावा कुत्तों को रखने के लिए 72 कैनाल को बढ़ाकर 200 करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. नगर निगम द्वारा 20 से 25 शेल्टर हाउस बनाए जाएंगे.
जुर्माने की रकम को बढ़ाया गया: वहीं, आज की बोर्ड बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया है. नगर निगम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन या फिर टीकाकरण नहीं कराने पर जुर्माने की रकम 200 रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति कुत्ते को खुले में कोई शौच करवाता है तो उस पर भी पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. इस अभियान के लिए पशु चिकित्सा के लिए टीम बढ़ाई जाएगी.
पालतू कुत्ता खुला घूमने पर भी जुर्माना: साथ ही 23 बैन कुत्तों के लिए तभी रजिस्ट्रेशन होगा, जब डॉग मालिक अपने कुत्ते की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट जमा करेगा. अगर कोई अपना पालतू कुत्ता खुला घूमता है तो उस पर भी तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा सड़क पर पालतू कुत्ते को सड़क पर खाने खिलाने पर भी 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही सड़क पर फीडिंग कराने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. बंदरों के आतंक के लिए वन विभाग की टीम के साथ अभियान चलाया जाएगा.
देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि आज तीसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया है. बोर्ड बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. नगर निगम वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरे तरीके से प्रयास कर रहा है. कुछ वार्डो में सफाई व्यवस्था भी दिखाई दे रही है. साथ ही स्ट्रीट कुत्तों के लिए भी बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है.
पढ़ें—