Homeउत्तराखण्ड न्यूजसकुशल संपन्न हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, इस साल 237 भक्तों ने किये...

सकुशल संपन्न हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, इस साल 237 भक्तों ने किये दर्शन


पिथौरागढ़: विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कैलाश मानसरोवर की यात्रा का इस वर्ष समापन हो गया है. इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा दिल्ली से 30 जून को शुरू हुई थी. जिसमें 50-50 व्यक्तियों के कुल पांच दल थे. यात्रा में 237 श्रद्धालु शामिल हुए. कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले प्रथम दल ने 10 जुलाई को लिपुलेख दर्रे से होते हुए चीन में प्रवेश किया. अंतिम पांचवा यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करके पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी पहुंचा. जहां कुमाऊंनी रीति रिवाज में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. यह दल रात्रि विश्राम कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) चौकोड़ी में करेगा. जनपद पिथौरागढ़ में इस दल का आखिरी चरण चौकोड़ी है. उसके बाद यह दल अल्मोड़ा से होते हुए दिल्ली रवाना होगा.

बता दें 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद से यह संचालित नहीं हो पाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लगातार यात्रा शुरू करने के प्रयास किये गये. जिसके बाद 30 जून से ये यात्रा शुरू हुई थी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 17 हजार फुट की उंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे से ये यात्रा शुरू हुई. उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय विदेश मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस यात्रा को लेकर कई दौर की बैठक भी हुई यात्रा का संचालन का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया.

इस यात्रा के प्रत्येक दल ने दिल्ली से प्रस्थान कर उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में एक रात, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में एक रात, गुंजी में दो रात तथा नाभीढांग में दो रात रुकने के बाद चीन के तकलाकोट में प्रवेश किया. कैलाश दर्शन के उपरांत वापसी में चीन से प्रस्थान कर पिथौरागढ़ जिले के गुंजी में एक रात, चौकोड़ी में एक रात, अल्मोड़ा में एक रात रुकने के बाद दिल्ली पहुंचा. इस प्रकार, प्रत्येक दल द्वारा कुल 22 दिनों की यात्रा की थी.कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण पहले दिल्ली में और उसके बाद गुंजी में किया गया. चीन के नियंत्रण वाले तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का काफी धार्मिक महत्व है.हिंदुओं की मान्यता है कि कैलाश पर्वत भगवान शिव का वास स्थल है. उसकी परिक्रमा करने तथा मानसरोवर झील में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा दलवार विवरण

  1. प्रथम दल : 32 पुरुष, 13 महिलाए, कुल 45 यात्री
  2. द्वितीय दल : 34 पुरुष, 14 महिलाएx, कुल 48 यात्री
  3. तृतीय दल : 34 पुरुष, 12 महिलाएx, कुल 46 यात्री
  4. चतुर्थ दल : 34 पुरुष, 14 महिलाएं, कुल 48 यात्री
  5. पंचम दल : 37 पुरुष, 13 महिलाएं, कुल 50 यात्री
  6. इस प्रकार पांचों दलों में सम्मिलित कुल यात्रियों की संख्या 237 रही.

यात्रियों की सुरक्षित और सफल यात्रा सुनिश्चित करने में जिला प्रशासन, केएमवीएन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इनके सहयोग और सतत प्रयासों से कैलाश मानसरोवर यात्रा अब तक निर्विघ्न और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो रही है. कुमाऊं मंडल विकास निगम एमडी विनीत तोमर ने यात्रा की सफलता पर सभी सहयोगी संस्थाओं और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष का समन्वय एवं संचालन सर्वोत्तम रहा. जिसके कारण संपूर्ण यात्रा बिना किसी बड़े व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी.

पांचवें दल लाइजनिंग अधिकारी आईपीएस आईजी आईटीबीपी मनु महाराज और यात्रा के लाइजनिंग अधिकारी 2 ओम प्रकाश और यात्रियों ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि पांच वर्ष के यात्रा को लेकर काफी उत्साह और उमंग थी. चीन में भी यात्रियों के लिये पहले से बेहतर सुविधा दी जा रही हैं. चीन के अधिकारियों का व्यवहार भी बहुत अच्छा था. भविष्य में यात्रा दल की संख्या बढ़ानी चाहिए.

पढे़ं- कैलाश मानसरोवर यात्रा: टनकपुर से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का चौथा दल, सामाजिक संस्थाओं ने दिखाई हरी झंडी

पढे़ं- कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा जत्था पहुंचा टनकपुर, 48 सदस्यीय दल का हुआ भव्य स्वागत

पढे़ं- कैलाश मानसरोवर य़ात्रा के लिए रवाना हुआ तीसरा जत्था, शिव भक्ति से सराबोर नजर आये यात्री

एक नजर