हल्द्वानी: हल्द्वानी: नैनीताल में 14 अगस्त को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान बवाल और जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के अलावा चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई फायरिंग की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संपूर्ण मामले की विस्तृत जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे. साथ ही जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर में शासन को सौंपने का निर्देश दिया है.
अपडेट जारी है…