Homeउत्तराखण्ड न्यूजसावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, रहिए...

सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, रहिए सतर्क


देहरादून: उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेशवासियों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. जबकि प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादनू और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.बात राजधानी देहरादून की करें तो आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ कुछ दौर हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है.

अपडेट जारी

पढ़ें:

एक नजर