Homeउत्तराखण्ड न्यूजबेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में आग लगने से राजस्थान के युवक...

बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में आग लगने से राजस्थान के युवक समेत तीन लोगों की मौत


बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के हलासुरु गेट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आज शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे हुई इस घटना में कम तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. पुलिस ने बताया कि आग इमारत के भूतल पर स्थित प्लास्टिक मैट के गोदाम में लगी थी. दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी थी.

अगलगी की इस घटना में मरने वालों की पहचान मदन सिंह (36) और सुरेश (34) के रूप में हुई है. एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. चार मंजिला इमारत के भूतल और प्रथम तल पर गोदाम था, जहां प्लास्टिक की चटाइयां रखी जाती थीं.

मदन सिंह, राजस्थान के रहनेवाले थे. पत्नी संगीता, बच्चे विहान और नितेश के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे. आग लगने के कारण मदन कुमार का परिवार और तीन मजदूर पहली मंजिल पर स्थित गोदाम में फंस गए. पुलिस ने बताया कि मदन कुमार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. उनके शव विक्टोरिया अस्पताल भेज दिए गए हैं.

बेंगलुरु में चार मंजिला इमारत में आग लगी. (ETV Bharat)

आग लगने से बिल्डिंग में धुआं भर गया. घने धुएं के कारण दमकल कर्मियों को इमारत में घुसने में मुश्किल हो रही थी. किसी तरह, बचावकर्मी इमारत के अंदर घुसे. अब तक तीन लोगों के शव अस्पताल भेजे जा चुके हैं. आशंका है कि कुछ और लोग भी इस हादसे के शिकार हुए होंगे. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.

चिक्कापेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आर.वी. देवराज ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने संदेह जताया कि जिस इमारत में आग लगी, वहां पांच से अधिक लोग थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इमारत गलत तरीके से बनायी गयी है, जिस वजह से हादसा हुआ. उन्होंने, इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः

एक नजर