अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते को अलकायदा टेरर मॉड्यूल केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा की महिला आतंकी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें, कर्नाटक की रहने वाली 30 वर्षीय महिला आतंकी का नाम शमा परवीन बताया जा रहा है. यह मॉड्यूल यही चला रही थी. महिला आतंकी से पूछताछ जारी है.
इस संबंध में गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार, महिला को अल-कायदा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. 23 जुलाई को एटीएस ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) से कथित संबंध रखने वाले चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक, अहमदाबाद निवासी मोहम्मद फरदीन, अरावली के मोडासा निवासी सेफुल्लाह कुरैशी और उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी जीशान अली के रूप में हुई है.
Ahmedabad | Gujarat ATS arrested a woman named Sama Parveen (30) from Bengaluru, who was associated with Al Qaeda. Earlier, three terrorists were arrested: Sunil Joshi, DIG Gujarat ATS
(Pic Source: Gujarat ATS) pic.twitter.com/uzjK6LKpIo
— ANI (@ANI) July 30, 2025
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गुजरात एटीएस के डीआईजी ने कहा कि सभी चार संदिग्धों की गतिविधियों और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही थी, जिनके अलकायदा से संबद्ध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि यह अभियान विशिष्ट खुफिया जानकारी और समन्वित निगरानी के आधार पर चलाया गया.
#WATCH | Gandhinagar | Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says, ” gujarat ats had arrested 4 aqis (al-qaeda in the indian subcontinent) terrorists earlier… yesterday, a woman from bengaluru was arrested. she is highly radicalised and ran an online terror module. important… pic.twitter.com/U3RWGjLrDG
— ANI (@ANI) July 30, 2025
अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन के बारे में अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक वह झारखंड राज्य की निवासी है, लेकिन वह कुछ दिनों से बेंगलुरु में रह रही थी. वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने इस मामले पर बताया कि गुजरात एटीएस ने पहले 4 AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. बेंगलुरु से एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वह अत्यधिक कट्टरपंथी है और एक ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाती थी. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से महत्वपूर्ण पाकिस्तानी संपर्क बरामद हुए हैं. कुल मिलाकर, गुजरात एटीएस ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले 5 AQIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: अलकायदा के एक्यूआईएस मॉड्यूल के आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में – AL QAEDA TERROR MODULE BUSTED