Homeउत्तराखण्ड न्यूजजम्मू कश्मीर: लिडवास में सेना का ऑपरेशन 'महादेव' शुरू, आतंकियों को घेरा

जम्मू कश्मीर: लिडवास में सेना का ऑपरेशन 'महादेव' शुरू, आतंकियों को घेरा


नई दिल्ली: भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन महादेव शुरू किया. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.

सेना की चिनार कोर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में कॉन्टैक्ट स्टेबलिश हो गया है. ऑपरेशन जारी है.” न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सोमवार को शहर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में हुई. सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया.

गोलियों की आवाज
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे थे, तब दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी.

आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज
उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया और आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घेराबंदी वाले इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- पुणे के बाद हैदराबाद में रेव पार्टी पर छापा, 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

एक नजर