हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसा कई परिवारों को गहरा जख्म दे गया. भगदड़ की चपेट में हर उम्र के लोग आए. चाहे वो बच्चा हो या फिर बुजुर्ग. जान गंवाने वालों में 12 साल का बच्चा भी है. जबकि, युवाओं के साथ एक महिला की भी जान गई है. वहीं, घायल की बात करें तो चार साल की बच्ची से लेकर 60 साल की महिला भी शामिल है. वहीं, भगदड़ में पिता और बेटी की जान बाल-बाल बची है.
बता दें कि हरिद्वार मनसा देवी मंदिर परिसर भगदड़ में 6 लोगों की जा चुकी है. जहां भक्ति गीत, भजन और माता के जयकारे सुनाई देते थे. वहां अचानक भगदड़ मचने के बाद चीख पुकार सुनाई देने लगी. हर कोई अपनी जान बचाने को भागने लगा. क्योंकि, करंट फैलने की अफवाह फैल गई थी.
ऐसे में जो भाग न सके वो गिर गए और उनके ऊपर से लोग गुजर गए. कुछ लोगों की घुटन से होने लगी तो कोई दर्द से कराह उठा. इसी बीच अपनों को खोजने का सिलसिला शुरू हुआ. काफी खोजबीन के बाद अपने तो मिले, लेकिन कोई घायल मिला तो कई जान गंवा चुके थे.
अपनी बेटी के साथ दब गए थे विनोद: ईटीवी भारत पर श्रद्धालु विनोद ने बताया कि उनका 17 लोगों का ग्रुप आया था. अचानक भीड़ होने की वजह वो और अपनी बेटी अराधना कुमारी के साथ वापस आने लगे. ऐसे में वो भीड़ के नीचे आ गए. जिससे उनकी बेटी बेहोश हो गई.
विनोद ने बताया कि उनके ऊपर से करीब 50-60 लोग गुजरे. किस्मत कहें या भगवान का आशीर्वाद. वो बच गए. उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार तो ऐसा लगा कि अब उनकी जान नहीं बचेगी. क्योंकि, बेटी बेहोश हो गई थी. हाथ पैर ढीले पड़ गए थे. उन्हें भी चोट लगी है, लेकिन जान बच गई.
विकास मौर्य के भतीजे की मौत: वहीं, उत्तर प्रदेश के विकास मौर्य ने बताया कि उनका 20 साल का भतीजा जल चढ़ाने के लिए नीलकंठ जा रहा था. इससे पहले वो हरिद्वार से गंगा स्नान कर मनसा देवी मंदिर गया था. जो भगदड़ की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वो बेहद गरीब परिवार का है. इसके अलावा एक रिश्ते में भांजी भी भगदड़ में घायल हुई है.
अंशुल के साथी की गई जान: उत्तर प्रदेश के अंशुल ने बताया कि वो 5-6 लोग थे. कुछ आगे तो कुछ पीछे चल रहे थे. तभी करंट फैलने की बातें सामने आई. जिसके बाद भगदड़ मच गई. अंशुल ने बताया कि वो दीवार फांदकर भागे. जबकि, उनके एक साथी की मौत हो गई. वो दर्शन भी नहीं कर पाए.
मनसा देवी मंदिर परिसर भगदड़ में जान गंवाने वालों में सबसे कम उम्र यूपी के 12 साल के आरुष का है. घायलों में सबसे कम उम्र यूपी के धामपुर की 4 साल की एकांक्षी फिर बिहार की साढ़े 5 साल की अराधना कुमारी शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के मोतिहारी की 6 साल की कृति भी घायलों में शामिल हैं. जबकि, सबसे ज्यादा मौत और घायलों में युवा शामिल है.
ये भी पढ़ें-