देहरादून: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ हादसे के बाद सीएम धामी एक्शन में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे. जहां जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इससे पहले सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचकर मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले. सीएम धामी ने घायलों का हर संभव उचित इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद सीएम धामी घटनास्थल का बारीकी से जानकारी लेगी.
LIVE: हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुघर्टना में घायल हुए लोगों एवं उनके परिजनों से मिलते हुए
https://t.co/0cqGPxrT4H— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
बता दें रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ थी. वीकेंड होने के कारण दूसरे राज्यों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य सीढ़ी पैदल मार्ग पर ज्यादा भीड़ बढ़ने से भक्तों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई. सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरे. जिसके कारण यहां बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, 29 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
#WATCH | Uttarakhand | Chief Minister Pushkar Singh Dhami leaves from Dehradun to visit the District Hospital in Haridwar to meet the people injured in stampede incident that occurred at Mansa Devi temple earlier today pic.twitter.com/522En1tC30
— ANI (@ANI) July 27, 2025
हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में मृतक-
- विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी (उम्र 18 वर्ष), निवासी- वसुवाखेरी, काशीपुर, उत्तराखंड
- आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश (उम्र 12 वर्ष), निवासी- सौदा, बरेली, उत्तर प्रदेश
- विशाल पुत्र नंदन सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी- धनौरी स्वार, रामपुर, उत्तर प्रदेश
- विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी (उम्र 18 वर्ष) निवासी- विलासपुर, कला मजरा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
- वकील पुत्र भरत सिंह, निवासी- मीहतलवाद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
- शांती पत्नी रामभरोसे, निवासी- बदायूं, उत्तर प्रदेश
हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में घायल-
- इंद्र पुत्र महादेव, निवासी- रिसालू रोड़, पानीपत, हरियाणा
- दुर्गा देवी पत्नी निर्मल (उम्र 60 वर्ष), निवासी- दिल्ली
- शीतल पुत्र तेजपाल (उम्र 17 वर्ष), निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
- भूपेंद्र पुत्र मुन्ना लाल (उम्र 16 वर्ष), निवासी- बदायूं, उत्तर प्रदेश
- अर्जुन पुत्र सूरज (उम्र 25 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह (उम्र 6 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
- राज कुमार पुत्र निदेश शाह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
- अजय पुत्र संजय (उम्र 19 वर्ष), निवासी- बडियारपुर, बिहार
- रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
- विकास पुत्र प्रेमपाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश
- काजल पुत्री अर्जुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह (उम्र डेढ़ साल), निवासी- भागलपुर, बिहार
- विनोद शाह पुत्र रोहित शाह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- भागलपुर, बिहार
- निर्मला पत्नी पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- शीशगढ़, बरेली, उत्तर प्रदेश
- विशाल पुत्र छेदा लाल (उम्र 21 वर्ष) निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
- अनुज पुत्र अर्जुन (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार (उम्र 4 वर्ष), निवासी- धामपुर, उत्तर प्रदेश
- संदीप पुत्र रमेश कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- दीक्षा, निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
- अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार (उम्र 18 वर्ष), निवासी- मुंगेर, बिहार
- मनोज सना पुत्र भूरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश
- रोशन लाल पुत्र एवं पता अज्ञात
ये भी पढ़ें-