Homeउत्तराखण्ड न्यूजयूकाडा ने हैरिटेज एविएशन को किया बैन, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने...

यूकाडा ने हैरिटेज एविएशन को किया बैन, कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, जानिये वजह


देहरादून: सावन के सोमवार में हेरिटेज एविएशन को प्रतिबंध के बावजूद बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को केदारनाथ ले जाना अब भारी पड़ सकता है. UCADA और डीजीसीए ने एविएशन कंपनी को अपने सभी हेलीपेड पर बैन कर दिया है. वहीं, कंपनी को उत्तराखंड में ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी चल रही है.

सोमवार 14 जुलाई के एक दिन पहले हेरीटेज एविएशन ने का एक हेलीकॉप्टर रविवार शाम 5 बजे के आसपास देहरादून सहस्त्रधारा रोड मौजूद उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी के हेलीपैड से प्रतिबंध के बावजूद जबरन उड़ान भरी. सिविल एविएशन के अधिकारियों के मना करने के बावजूद भी हेरिटेज एविएशन के पायलट ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ाया. इसके बाद लउसे सिरसी हेलीपैड पर उतारा. वहां से इसने दो शटल केदारनाथ के लिए की. यानी सिरसी से इस हेलिकॉप्टर ने दो चक्कर केदारनाथ के लगाएं. जब हेलीकॉप्टर बिना अनुमति के सहस्त्र धारा हेलीपैड से उड़ा तो उसमें वायरलेस सेट पर पायलट को हेलीकॉप्टर नीचे उतरने के लिए कहा गया, लेकिन, पायलट यह बोलकर उड़ाता चला गया कि वह मौसम देखने जा रहे हैं, जबकि UCADA के अधिकारियों ने पहले ही मौसम को लेकर चेतावनी दे दी थी.

यह सब तब हुआ जब हेलीकॉप्टर में हेरिटेज एविएशन के मैनेजर रोहित माथुर, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेजी और उनके साथ ईशा स्ब्रवाल और एक और व्यक्ति सवार थे. दरअसल, बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को अगले दिन सोमवार को भगवान केदारनाथ में जलाभिषेक करना था. इसके लिए हेरिटेज एविएशन के हेलीकॉप्टर ने प्रतिबंध के बावजूद उड़ान भरी थी.

इस पूरे मामले में उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के ऑपरेशन हेड संजय टोलिया ने कहा हेली कंपनी के पायलट ने बड़ी चूक की है. अगर ऐसे में कोई दुर्घटना होती तो उसका जिम्मेदार कौन होता? उन्होंने कहा हेलीकॉप्टर पायलट और उसमें सवार लोगों ने डीजीसीए के मानकों की धज्जियां उड़ाई हैं. इसी के चलते एविएशन अथॉरिटी ने उक्त कंपनी को एक लंबा चौड़ा नोटिस भेजा है. साथ ही उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंटअथॉरिटी UCADA ने हेरिटेज एविएशन के सभी हेलीकॉप्टर को अपने हेलीपैड पर बैन कर दिया है. इसके अलावा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी चल रही है.

पढे़ं- प्रतिबंध के बाद केदारनाथ में हेली से पहुंचे BKTC अध्यक्ष, अब बड़े एक्शन की तैयारी में यूकाडा

एक नजर