Homeउत्तराखण्ड न्यूजपंचायत चुनाव: थम गया दूसरे चरण का चुनावी शोर, अब डोर टू...

पंचायत चुनाव: थम गया दूसरे चरण का चुनावी शोर, अब डोर टू डोर होगा कैंपेन, 28 को वोटिंग


हल्द्वानी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को अपनी पूरा ताकत झोंक डाली. आज शनिवार शाम 5.30 बजे चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है. इसके बाद अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपन कर अपने लिए वोट मांग सकते है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को हुआ था. वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिर दिन था. शाम 5.30 बजे चुनावी प्रचार थम गया है. वहीं दुरुस्त क्षेत्रों के लिए आज 26 जुलाई से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के साथ पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. 28 जुलाई को प्रदेश के 40 ब्लॉकों में वोटिंग होगी.

कुमाऊं मंडल में दूसरा चरण (ETV BHARAT)

प्रदेश के इन विकासखंडों में दूसरे चरण में होगा चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चम्पावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुण्डा, चिन्यालीसौड, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, चम्बा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकास खंड में दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे. यानी इन क्षेत्रों में 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS

गढ़वाल मंडल में दूसरा चरण (ETV BHARAT)

अन्य कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  • सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों सापेक्ष 1998 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे.
  • प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों सापेक्ष 7833 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे.
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों सापेक्ष 4214 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे.
  • सदस्य जिला पंचायत के 149 पदों सापेक्ष 716 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे.
  • दूसरे चरण के होने वाले मतदान में लगभग 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

नैनीताल में प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार में झोंकी ताकत: 28 जुलाई को नैनीताल जिले के विकासखंड भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर में मतदान होना है. चारों विकासखंड में 522 मतदेय स्थलों हेतु रिजर्व सहित कुल 576 मतदान दलों (कुल 2880 कार्मिक ) को बूथ आवंटन किए गए हैं, इसके अलावा पुलिस-प्रशासन ने सभी व्यवस्था पूरी कर ली है.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

जिला पंचायत की कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने समर्थित प्रत्याशी उतारे हैं, जिला पंचायत की सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. इसीलिए दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार का आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंकी.

चमोली में पांच विकासखंड़ों में मतदान: दूसरे चरण 28 जुलाई को चमोली जिले के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी में मतदान किया जाना है, जिसमें जनपद के एक लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

uttarakhand

चमोली में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना. (ETV Bharat)

  • दूसरे चरण में चमोली जिले में 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए मतदान होगा.
  • द्वितीय चरण के मतदान के लिए जिले में कुल 88 हजार 221 महिलाएं और 92 हजार 11 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • जनपद के दशोली विकासखंड में 3 जिला पंचायत सदस्य, 29 क्षेत्र पंचायत सदस्य ओर 67 ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों के लिए 15 हजार 523 महिलाएं व 16 हजार 688 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.
  • इसी क्रम में गैरसैंण विकास खंड में 5 जिला पंचायत सदस्यों, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 95 ग्राम प्रधानों के लिए मतदान प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. जिसमें 23 हजार 963 महिला व 23 हजार 986 पुरुष मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • वहीं नंदानगर में 3 जिला पंचायत सदस्य, 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 54 ग्राम प्रधान उम्मीदवारों के लिए 14 हजार 82 महिलाएं के साथ 16 हजार 107 पुरुष मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे.
  • कर्णप्रयाग में 3 जिला पंचायत, 31 क्षेत्र पंचायत और 94 ग्राम प्रधान के पदों के लिए द्वितीय चरण में मतदान होगा. इस दौरान यहां 28 हजार 653 महिला व 19 हजार 251 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • पोखरी विकास खंड में द्वितीय चरण में 3 जिला पंचायत, 25 क्षेत्र पंचायत और 73 ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसके लिए विकास खंड की 15 हजार 262 महिला और 15 हजार 979 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.
  • जिला निर्वाचन अधिकार/जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि जनपद में द्वितीय चरण में पांच विकास खंडों में 28 जुलाई को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगा. सभी स्थानों पर सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया आयोजित करने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है.

पढ़ें—

एक नजर