Homeउत्तराखण्ड न्यूजजम्मू कश्मीर में आया भूकंप, जानिए कितनी थी तीव्रता

जम्मू कश्मीर में आया भूकंप, जानिए कितनी थी तीव्रता


श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई और इसका क्षेत्र डोडा था. जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर नीचे 33 डिग्री अक्षांश और 76.14 डिग्री पूर्व देशांतर में था. जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था.

बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास में स्थित था और झटके देर रात 1.36 बजे महसूस किए गए.

भूकंप से लोगों में थोड़ा डर जरूर देखने को मिला, लेकिन कम तीव्रता की वजह से ना किसी भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही जान-माल की क्षति हुई. हालांकि जम्मू-कश्मीर को भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है, यहां पर एक बड़े भूकंप की संभावना हमेशा बनी रहती है. इसी कारण प्रशासन भी यहां अलर्ट रहता है.

पिछले महीने भी आए थे भूकंप के झटके

पिछले महीने 28 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी. 9 किमी की गहराई पर आए भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली थी. यह भूकंप शाम करीब 7:30 के बाद आया था.

अंडमान सागर में भी हिली धरती

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि शनिवार को अंडमान सागर में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप अंडमान सागर के मध्य में 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया.

इससे पहले 13 जुलाई को अंडमान सागर में रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के अनुसार, यह भूकंप शाम 6:44 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत राजस्थान में भी भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले

एक नजर