Homeउत्तराखण्ड न्यूजकारगिल की विजयगाथा उत्तराखंड के वीर जवानों की चर्चा के बिना अधूरी,...

कारगिल की विजयगाथा उत्तराखंड के वीर जवानों की चर्चा के बिना अधूरी, बोले सीएम धामी


देहरादून/हल्द्वानी: कारगिल विजय दिवस के मौके पर देहरादून कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की. कार्यक्रम में सीएम धामी ने कारगिल युद्ध के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी कारगिल विजय दिवस को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शहीदों को याद किया गया. साथ ही वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया.

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने सभी अमर बलिदानियों को नमन किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कारगिल की घाटियों, पहाड़ियों और हवाओं में भारतीय सेना के रणबांकुरों का शंखनाद आज भी उसी वेग से गूंज रहा है. वीर सैनिकों ने तिरंगे को सिर पर बांधकर ऐसी हुंकार भरी थी कि दुश्मन कांप उठा था. सीएम धामी ने कहा कारगिल की विजयगाथा उत्तराखण्ड के वीर जवानों की चर्चा के बिना अधूरी रहेगी. इस युद्ध में 537 वीर सैनिक वीर गति को प्राप्त हुए, जिसमें उत्तराखण्ड के 75 वीर सपूत थे.

सीएम धामी ने कहा कारगिल के अमर सैनिकों की वीर गाथा युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है. इस दौरान सीएम धामी ने उरी हमले और सर्जिकल को याद किया. उन्होंने कहा भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया है. पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह बता दिया गया कि हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों के खानदान उजाड़ दिए जाते हैं.

साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी भी जमकर तारीफ की. सीएम धामी ने कहा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सेना आत्मनिर्भर बन रही है. हमारे हथियार अन्य देशों की सेना से कई गुना बेहतर हैं। आज का भारत गोली का जवाब गोलों से देता है.

हल्द्वानी में भी कार्यक्रम आयोजित: हल्द्वानी में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया. नैनीताल जनपद समेत अन्य जिलों में शहीदों की शहादत को याद किया गया. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. कारगिल शहीदों की याद में हल्द्वानी के शाहिद पार्क में बने स्मृति दीवार पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जिले के पांच जवानों को सैनिक कल्याण केंद्र के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी शहीदों को याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

पढ़ें- कारगिल युद्ध के दो जांबाज पैरा कमांडो की कहानी, गोलियां खाई, पूरे ग्रुप में सिर्फ ये दो ही बचे जिंदा

एक नजर