पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी बीती देर रात्रि धारचूला पहुंच गई हैं. मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचेन में घोड़े से गिर गई थीं, जिससे उनके कमर और पैर में चोट आई थी. इसके बाद उन्हें घायलावस्था में तत्काल भारत लाया गया था. वहीं मीनाक्षी लेखी को खराब मौसम के कारण सोमवार 21 जुलाई को भी एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका और वो सड़क मार्ग से धारचूला पहुंची.
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर हुई घायल: पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी के घोड़े से गिरने के बाद उन्हें लिपुलेख दर्रे पर भारत के सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) को सौंपा गया. वहां से उन्हें नाभीढांग होते हुए गुंजी लाया गया. मीनाक्षी लेखी की तबीयत पहले से थोड़ी ठीक बताई जा रही है. एसडीएम धारचूला जितेन्द्र वर्मा गोस्वामी ने बताया कि मीनाक्षी लेखी मौसम खराब होने के कारण सोमवार को सड़क मार्ग से देर रात्रि को धारचूला पहुंची. जितेन्द्र वर्मा गोस्वामी ने कहा कि मौसम ठीक रहा तो आज उन्हें हेलीकॉप्टर से दिल्ली भेजा जाएगा.
घायल बीजेपी लीडर मीनाक्षी लेखी को रेस्क्यू करते आईटीबीपी के जवान (Photo courtesy- ITBP)
प्रशासन कर रहा मौसम साफ होने का इंतजार: सोमवार को बारिश के कारण लहमारी के पास सड़क बंद होने के कारण वो देर रात धारचूला पहुंची. मीनाक्षी लेखी की देखरेख के लिए चिकित्सकों की टीम उनके साथ में मौजूद है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. पिथौरागढ़ जिले में लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया था, जो वर्तमान में खुल गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहा है.
टनकपुर से रवाना हुआ था दल: बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल थी. कैलाश मानसरोवर यात्रा के दल में 48 लोग शामिल थे. यात्रा का ये दल 9 जुलाई को चंपावत जनपद के टनकपुर से रवाना हुआ था. दल को केएमवीएन के अतिथि गृह से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने अगले पड़ाव के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा में घायल हुईं मीनाक्षी लेखी, एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा एम्स ऋषिकेश
पढ़ें- शिव भक्तों का दूसरा दल कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना, भोले के जयकारों की बीच आगे बढ़े यात्री