अलास्का: अमेरिका के अलास्का में पांच दिनों के भीतर दूसरी बार शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्रायद्वीप राज्य में आज तड़के आए इस प्राकृतिक आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान में भी आज सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिली.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सोमवार को अमेरिका के अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार भूकंप 48 किमी की उथली गहराई पर आया. यह आफ्टरशॉक्स के लिए अतिसंवेदनशील माना गया है. एक्स पर एक पोस्ट में एनसीएस ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप पर आज तड़के 3:58 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ ही ताजिकिस्तान में भी धरती हिली. यहां रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई.
इससे पहले 17 जुलाई को अलास्का में रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी. बताया जाता है कि उथले भूकंप खतरनाक होते है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स का खतरा रहता है. कम गहराई वाले भूकंप में धरती में कंपन अधिक होता है जिससे नुकसान होने का खतरना बढ़ जाता है. इससे हताहतों की संख्या भी अधिक होने की आशंका होती है. वहीं गहरे भूकंप में कंपन कम होते हैं.
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार अलास्का की खाड़ी में आए भूकंप के बाद तटीय अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. सुनामी चेतावनी अमेरिका में राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा जारी की जाने वाली सबसे जरूरी चेतावनी है. इसका मतलब है कि लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाना चाहिए या अंतर्देशीय क्षेत्रों में चले जाना चाहिए.
सुनामी चेतावनी का मतलब है कि लोगों को तटीय जल क्षेत्र से बाहर निकल जाना चाहिए और समुद्र तटों व जलमार्गों से दूर रहना चाहिए. बता दें कि रूस के प्रशांत तट पर रविवार को तीन बड़े भूकंप आए. इनमें से एक की तीव्रता 7.4 मापी गई. इसे देखते हुए प्रशांत सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई. ये चेतावनी रूस के कामचटका प्रायद्वीप के लिए चेतावनी जारी की गई. हालांकि बाद में सुनामी निगरानी चेतावनी रद्द कर दी गई. इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 32 मिनट के अंतराल में पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के तट से दूर एक ही क्षेत्र में तीन बड़े भूकंप आए.