देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच त्यूणी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में डायनामाइट बरामद किया है. कार सवार लोग पुलिस के मांगने पर इससे जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पंचायत चुनाव को लेकर सख्ती: एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान पंचायत चुनावों के मद्देनजर उन्होंने देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने जैसी सभी गतिविधियों पर रोक लगाकर अवैध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं. इस पर पुलिस द्वारा पूरे जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Uttarakhand: SSP Dehradun Ajay Singh tells ANI that in view of the current Panchayat elections, he has directed all the station in-charges of Dehradun to conduct the election process in a fair manner and to keep a vigilant eye on illegal activities by stopping all activities like… pic.twitter.com/lrH3v1wAmq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2025
त्यूणी में डायनामाइट के बॉक्स बरामद: इसी क्रम में दिनांक 10/07/2025 को त्यूणी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 की चेकिंग की गई. इस दौरान वाहन से 125 किलोग्राम वजन के 05 बॉक्स डायनामाइट बरामद हुए. दो डिब्बे डेटोनेटर भी मिले हैं. वाहन में सवार व्यक्तियों से जब इस विस्फोटक सामग्री के संबंध में जरूरी दस्तावेज मांगे गए, तो वे नहीं दिखा सके. इस पर अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद होने पर थाना त्यूणी में एफआईआर दर्ज की गई है. रिंकू, रोहित और सुनील को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. ये तीनों लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. तीनों से पूछताछ जारी है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव और कांवड़ मेला को देखते हुए सभी स्थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस लगातार हर गाड़ी की चेकिंग कर रही है. इसी चेकिंग के दौरान जब त्यूणी पुलिस गाड़ियों को रोक रही थी तभी एक ऑटो कर हिमाचल नंबर की रोकी गई. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में पांच पेटी डायनामाइट जिनका वजन 125 किलो था. गाड़ी में विस्फोटक से जुड़ी और भी सामग्री बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगों ने क्या बताया: पुलिस की पूछताछ में तीनों गिरफ्तार युवकों ने बताया है कि वह उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश के बीच बनने वाली सड़क के लिए होने वाले पहाड़ों में विस्फोट के लिए यह विस्फोटक ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. गाड़ी में पांच पेटी विस्फोटक, दो डिब्बे डेटोनेटर, एक लाल रंग के तार का बंडल, एक आसमानी रंग की लाइट और अन्य चीज बरामद की गई हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है.
उत्तराखंड में हैं पंचायत चुनाव: गौरतलब है कि उत्तराखंड में 24 और 28 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 31 जुलाई को पंचायत चुनावों का परिणाम आ जाएगा. इसके तहत इन दिनों उत्तराखंड के 12 जिलों में आचार संहिता लगी हुई है.
आज से शुरू हुआ कांवड़ मेला: पंचायत चुनाव की सरगर्मी के साथ आज से ही कांवड़ मेला भी शुरू हुआ है. कांवड़ मेले में 7 करोड़ लोगों के आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: धारचूला में डायनामाइट से ‘तबाही’ का इंतजाम? कांग्रेस विधायक ने लगाए आरोप