Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड पंचायत चुनाव: अब तक 3,382 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, नहीं लड़...

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: अब तक 3,382 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन


देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर रही है. वर्तमान समय में नाम वापसी की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव के लिए 2 जुलाई से 5 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया चली. जिसके तहत 63,569 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें से 3,382 प्रत्याशियों के नामांकन को निरस्त कर दिया गया है. यानी 66,418 पदों के सापेक्ष 60,127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. फिलहाल, 11 जुलाई की दोपहर 3 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है.ऐसे में वैलिड नामांकन की संख्या घटने की संभावना है.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 21 जून को चुनावी अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद से ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद पंचायत चुनाव कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ऐसे में नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर 28 जून को संशोधित अधिसूचना जारी किया. जिसके बाद अब अधिसूचना के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. चुनावी अधिसूचना के अनुसार दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसके अनुसार 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी तो वहीं 31 जुलाई से कार्य समाप्ति तक मतगणना का कार्य चलेगा.

इतने प्रत्याशियों के नामांकन को किया गया निरस्त-

  • जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1,885 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 37 नामांकन निरस्त किए गए हैं. जिसके चलते 1,848 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 11,430 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 317 नामांकन निरस्त किए गए हैं. जिसके चलते 11,113 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
  • प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए 21,876 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से 297 नामांकन निरस्त किए गए हैं. जिसके चलते 21,579 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
  • सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 28,318 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से 2731 नामांकन निरस्त किए गए हैं. जिसके चलते 25,587 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

अब तक पकड़े गए शराब और अन्य सामान: वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान 9 जुलाई तक नकदी, शराब और मादक पदार्थों की कुल जब्ती 2,01,51,924 की जा चुकी है. जिसमें से 9 जुलाई को पुलिस विभाग 859.935 लीटर शराब (कीमत करीब 3,45,985 रुपए) और आबकारी विभाग 582.200 लीटर शराब (कीमत 2,95,409 रुपए) जब्त कर चुका है.

इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से 3.2998 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 19,53,600 रुपए है. पुलिस ने कीमती धातु 0.3915 किलो जब्त किया है. जिसकी कीमत 25,10,000 रुपए है. इसके अलावा पुलिस ने 4,22,100 नकदी भी जब्त की है.

ये भी पढ़ें-

एक नजर