प्रयागराजः प्रयागराज से बंगलूरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-6036 सोमवार को उस समय अचानक निरस्त कर दी गई, जब कुछ यात्रियों को विमान के भीतर पेट्रोल जैसी गंध महसूस हुई. यह फ्लाइट सुबह 11:35 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी. यही फ्लाइट बंगलूरू से प्रयागराज के लिए उड़ान भरकर 10:45 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंची थी. इसे फिर 11:35 बजे बंगलूरू के लिए उड़ान भरना था. सुरक्षा कारणों से इसे निरस्त कर दिया गया.
यात्रियों ने दी थी सूचनाः फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले ही यात्रियों ने विमान में असामान्य गंध की सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. इंडिगो प्रबंधन ने तकनीकी जांच के बाद फ्लाइट को रद्द करने का निर्णय लिया.
पायलट ने रोकी उड़ानः यात्री सीएल वर्मा समेत कई यात्रियों ने विमान में पेट्रोल की गंध की शिकायत की थी. सीएल वर्मा ने बताया कि विमान में बैठने के कुछ ही देर बाद पायलट ने एनाउंसमेंट किया कि सुरक्षा जांच चल रही है. इसके बाद कुछ अधिकारी कॉकपिट में पहुंचे और पायलट से बातचीत के बाद सभी यात्रियों को सामान के साथ उतरने को कहा गया.
इंडिगो ने यात्रियों को नई तिथि में यात्रा, दिल्ली या लखनऊ के रास्ते बंगलूरू भेजने और कुछ को होटल में ठहराने की व्यवस्था की. इसके बावजूद कई यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सके. कुछ यात्री जरूरी कार्यों के छूट जाने के कारण परेशान दिखे.
वहीं, इंडिगो प्रबंधन ने जारी बयान में कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फ्लाइट को निरस्त किया गया है. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है. वहीं एयरपोर्ट निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय का कहना है कि अहमदाबाद की हालिया घटना के मद्देनज़र प्रयागराज में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. पेट्रोल जैसी गंध और संभावित तकनीकी समस्या को देखते हुए इंडिगो ने जोखिम से बचने के लिए उड़ान निरस्त की है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 4 IAS व 11PCS अफसर रिटायर, इस महीने मुख्य सचिव समेत कई अफसर ब्यूरोक्रेसी से लेंगे विदाई
ये भी पढ़ेंः यूपी में 61 नए एसडीएम की नियुक्ति, योगी सरकार ने तहसीलदारों को प्रमोशन देकर बनाया SDM