लाइव उत्तराखंड में आज भी बारिश का अलर्ट, सभी जिलों में रहें सावधान


देहरादून: उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग देहरादून ने राज्य के तीन जिलों में बहुत तेज बारिश का अनुमान लगाया है. बाकी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. इसके साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी दिया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होगी. बाकी 10 जिलों में कहीं-कहीं तेज भारी होने की संभावना है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का प्रकोप ज्यादा दिखा है.

पहाड़ी जिलों में नदियां उफान पर हैं. जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के साथ आपदा प्रबंधन विभाग और सीएम कार्यालय से भी लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है.

एक नजर