Homeउत्तराखण्ड न्यूजप्रधानमंत्री मोदी ने ISS पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला से...

प्रधानमंत्री मोदी ने ISS पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला से की बात, देखें लाइव वीडियो


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की. पीएमओ ने यह जानकारी दी. शुभांशु शुक्ला से पीएम मोदी की बातचीत का वीडियो नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जा रहा है.

पीएम मोदी कहते हैं, “आज आप हमारी मातृभूमि से दूर हैं, लेकिन आप भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं…आपके नाम में भी शुभ है और आपकी यात्रा नये युग का शुभारंभ भी है.”

उन्होंने कहा कि इस समय बात हम दोनों कर रहे हैं, लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं. मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है. अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

शुभांशु से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि परिक्रमा करना भारत की सदियों पुरानी परंपरा है. आपको पृथ्वी माता की परिक्रमा का सौभाग्य मिला है.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 25 जून को एक्सियम मिशन 4 के तहत ISS के लिए रवाना हुए. शुभांशु ने अंतरिक्ष में पहुंचकर देश का गौरव बढ़ाया है. शुभांशु आईएसएस में कदम रखने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनके अलावा पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों ने भी आईएसएस पर कदम रखा.

यह मिशन Axiom-4 का हिस्सा है, जो ह्यूस्टन स्थित Axiom Space द्वारा आयोजित किया गया है. इस मिशन में 14 दिनों तक ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे.

शुभांशु और अन्य क्रू मेंबर्स को लेकर ड्रैगन कैप्सूल स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन तक गया है, जिसे स्पेसएक्स के Falcon 9 रॉकेट से 25 जून को भारतीय समयानुसार 12:01 PM पर अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित स्पेस सेंटर के लॉन्चपैड 39ए से लॉन्च किया गया था. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 26 जून 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 PM IST पर ISS से डॉक किया.

यह भी पढ़ें- भारत के पहले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने शुभांशु शुक्ला और उनके क्रू को दी बधाई, 1984 की अंतरिक्ष यात्रा को किया याद

एक नजर