Homeउत्तराखण्ड न्यूजबीजेपी ने सुरेश राठौर पर लिया बड़ा एक्शन, पार्टी से 6 साल...

बीजेपी ने सुरेश राठौर पर लिया बड़ा एक्शन, पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित


देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर को निष्कासित कर दिया है. भाजपा ने सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए निष्कासित किया है. कुछ दिन पहले भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को नोटिस जारी किया था. जिसमें उनके आचरण और पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोपों पर उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा गया था. जिसके बाद आज बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हाल ही में अपनी एक प्रेमिका से दूसरी शादी की थी. इसके अलावा सुरेश राठौर का ना तो कोई विवादित बयान आया था ना उनका किसी तरह से पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता से संबंधित कोई वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी ने उनके आचरण को गलत बताया है. अब सवाल यह किये जा रहे हैं कि क्या सुरेश राठौर को दूसरी शादी करने की सजा मिली है?

जानकारों की मानें तो सुरेश राठौर की दूसरी शादी करने से भाजपा के उस मुद्दे पर चोट पहुंच रही थी जिस पर भाजपा पूरे देश में अपनी पीठ थपथपाती है. यह मुद्दा यूनिफॉर्म सिविल कोड से भी जुड़ा है. उत्तराखंड भाजपा पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाले पहले राज्य के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है. इसके नाम पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश भर में वाहवाही लूटने का काम कर रही है, मगर भाजपा के ही नेता द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का उल्लंघन करना बीजेपी के लिए गले की हड्डी बना हुआ था.

बीजेपी को यह आशंका थी कि जिस यूनिफॉर्म सिविल कोड को भाजपा उत्तराखंड से लागू करवा कर पूरे देश भर में एक मिसाल देना चाहती थी उसी यूनिफॉर्म सिविल कोड की धज्जियां भाजपा के ही एक नेता उड़ा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपने राजनीतिक माइलेज को देखते हुए सुरेश राठौर को पार्टी से निष्कासित किया है.

पढे़ं- शादी के विवाद में पूर्व BJP MLA सुरेश राठौर को नोटिस, पार्टी ने 7 दिन में मांगा जवाब, कांग्रेस ने घेरा

पढे़ं- शादी से जुड़े मामले पर क्या बीजेपी के इस बड़े नेता ने किया UCC का उल्लंघन? जानिए क्या दिया जवाब

पढे़ं- यौन शोषण मामले में घिरे विधायक सुरेश राठौर, AAP और कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

एक नजर