Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बदरीनाथ एनएच पर अलकनंदा में समाई तीर्थ...

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बदरीनाथ एनएच पर अलकनंदा में समाई तीर्थ यात्रियों की टेंपो ट्रैवलर


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भयानक बस हादसा हुआ है. बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई है. बस हादसे से हड़कंप मच गया है. टेंपो ट्रैवलर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई है. इस बस में 18 तीर्थ यात्री बताए जा रहे हैं.

टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो ट्रैवलर हादसे के दौरान 5 लोग छिटककर पहाड़ी पर अटक गए. बाकी लोगों की खोजबीन जारी है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा तब हुआ जब बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गई. यह टेंपो ट्रैवलर तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी. हादसे के दौरान इसमें सवार पांच से छह यात्री पहाड़ी पर ही छिटक गए और घायल हो गए. जबकि अन्य यात्रियों के टेंपो ट्रैवलर के साथ नदी में जा गिरे.

रेस्क्यू अभियान जारी: दुर्घटना की सूचना मिलते ही घोलतीर पुलिस चौकी से पुलिस बल और रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया. नदी का तेज बहाव राहत और बचाव कार्य में चुनौती बना हुआ है. बचाव टीम लगातार प्रयास कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया है. हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. अभी तक कितने लोग लापता हैं और कितने सुरक्षित हैं, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

कार भी खाई में गिरी: इधर रुद्रप्रयाग जिले में ही एक और हादसा हुआ है. सन बैंड के पास बुधवार रात एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार सवार चमोली जिला सहकारी बैंक सतेराखाल शाखा के मैनेजर की हादसे में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बैंक मैनेजर की मौके पर दर्दनाक मौत

एक नजर