पुरी: महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है. अनुमान है कि इस बार रथयात्रा में 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन को उमड़ेंगे. भक्तों की इस अपार भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुचारु यातायात की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती बन है. रथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
AI कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजरः इस साल रथ यात्रा AI कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी और ट्रैफ़िक का प्रबंधन किया जाएगा. इसके लिए पुरी टाउन पुलिस स्टेशन में एक एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां AI कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग देखा जाएगा. जिस इलाके में ज़्यादा भीड़ लगने लगेगी या फिर ट्रैफ़िक जाम होने लगेगा तो तुरंत उस जगह के पुलिस अधिकारी को सूचित किया जाएगा.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारी. (ETV Bharat)
शहर को 8 जोन में बांटा गयाः सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए 8 भागों में बांटा गया है. मंदिर के अंदर और बाहर, रथ की आंतरिक और बाहरी घेराबंदी, भीड़ नियंत्रण, यातायात, समुद्री मार्ग सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. पुरी शहर में भुवनेश्वर उत्तरा चैक, पुरी कोणार्क मार्ग पर 275 एआई कैमरे लगाए गए हैं. आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए ड्रोन विरोधी प्रणाली, डॉग स्क्वायड और आतंकवाद विरोधी दस्ते की तैनाती की जाएगी.
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारी. (ETV Bharat)
सुरक्षा का जिम्मा किन परः रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए कुल 200 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. बीएसएफ, आरएएफ, सीआरपीएफ की आठ कंपनी बल तैनात किए जाएंगे. रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 21 आईपीएस और 1200 अधिकारी तैनात रहेंगे. इसी तरह बाहुड़ा यात्रा और सुना बेशा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रथयात्रा जैसी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी. समुद्री पुलिस, तट रक्षक और नौसेना भी समुद्री तट पर गश्त करेगी.

रथ को रंगते कलाकार. (ETV Bharat)
पुलिस डीजी योगेश बहादुर खुरानिया ने “रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को 8 प्रकारों में विभाजित किया गया है. यातायात, भीड़ नियंत्रण, मंदिर के अंदर और बाहर घेरा, रथ के अंदर और बाहर, सुरक्षा उपाय, तटीय सुरक्षा आदि सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं. हमने मौजूदा रथ यात्रा में कुछ नए कदम उठाए हैं. पहली बार एक एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस कंट्रोल रूम से लगाए गए सभी AI CCTV कैमरों की निगरानी की जाएगी.”
ऐप पर मेला से जुड़ी सारी जानकारीः भक्तों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए बॉट ऐप डाउनलोड करके लोग पता लगा सकते हैं कि पुरी में यातायात मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था क्या है और कहां जाना है. लोग इसका इस्तेमाल करके यह जान सकते हैं कि उनके नज़दीक पीने का पानी, शौचालय, पार्किंग, भोजन केंद्र, प्लास्टिक की बोतल निपटान स्थान कहां है. इसके जरिए लोगों को मेला से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकेगी.

जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारी. (ETV Bharat)
स्वास्थ्य विभाग की तैयारीः रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. विभिन्न स्थानों पर 69 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और 64 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. जिला मुख्यालय अस्पताल में 378 अतिरिक्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए जाएंगे. आईसीयू और 265 इमरजेंसी बेड की व्यवस्था के साथ ही सरकार ने राज्य में डायरिया संक्रमण को रोकने के लिए सभी इंतजाम किए हैं. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए 20 लाख पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई हैं. मुख्य सड़कों पर पेयजल की व्यवस्था है.

जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारी. (ETV Bharat)
इसे भी पढेंः