गुजरात: सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग
गुजरात की विसादर और कादी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां उपचुनाव में करीब 54.61 फीसदी और 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. विसादर सीट से आप आदमी पार्टी के भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दे दिया और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने चुनावी मैदान में किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा था. बात कादी विधानसभा सीट की करें तो यहां उपचुनाव बीजेपी के एमएलए करसन सोलंकी के निधन के चलते कराए गए. यहां से बीजेपी ने राजेंद्र छाबड़ा, कांग्रेस ने रमेश छाबड़ा और आप पार्टी ने जगदीश छाबड़ा को टिकट दिया था.